क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RSS के संगठन ने कांग्रेस को किया चैलेंज, अभिजीत पर इतना ही भरोसा, तो अपने राज्य में लागू करें NYAY

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने के बाद भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी इन दिनों सुर्खियों में है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता अभिजीत को नोबेल पुरस्कार मिलने पर निशाना साध रहे हैं तो वहीं, कांग्रेस उनकी तारीफ करते नहीं थक रही है। मालूम हो, अभिजीत बनर्जी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के न्यूनतम आय योजना (NYAY) को बनाने में मदद की थी। इसपर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की एक इकाई ने कटाक्ष करते हुए कांग्रेस को चुनौती दिया है।

RSS organization challenge to Congress if Trust Abhijeet then apply NYAY in your state

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए आरएसएस की इकाई भारतीय शिक्षण मंडल (बीएसएम) ने कहा कि, अगर पार्टी को अभिजीत बनर्जी पर इतना ही भरोसा है तो कांग्रेस शासित राज्य में NYAY योजना को लागू करें और इसका परिणाम भी देश की जनता को दिखाएं। इतना ही नहीं बीएसएम के सचिव मुकुल कानिटकर ने अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार दिए जाने के तरीके की भी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि, जिस आधार पर पुरस्कार दिया गया है वह समय-समय पर विफल रहा है।

कानिटकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, जिस तरह अभिजीत का गुणगान कांग्रेस करती है उसी तरह उनके बनाए न्याय योजना पर भी भरोसा करे और जिस राज्य में उनकी सरकार है वहां लागू करे। बता दें, कांग्रेस के न्याय योजना को बनाने वाली टीम में अभिजीत बनर्जी भी शामिल थे। इस योजना में कांग्रेस ने 20 फीसदी गरीब परिवारों को साल में 72 हजार रुपये की सहायता देने का वादा किया था। इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में NYAY को कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में प्रमुखता दी थी।

यह भी पढ़ें: मोदी की प्रचंड जीत के दौरान भी जो भारत में नहीं हुआ वो कनाडा में हो गया

मां से मिलने घर पहुंचे अभिजीत
अभिजीत बनर्जी अभी भारत आये हुए हैं और मंगलवार को पीएम मोदी से मुलाकात के बाद वह अपने घर कोलकाता रवाना हो गए थे। उनके घर आने की खबर मां निर्मला बनर्जी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने दो दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर दिया था। बता दें, अभिजीत बनर्जी की मां भी अर्थशास्त्री रह चुकीं हैं, उन्होंने कहा कि वह उस कमरे को खुद तैयार किया जहां उनका बड़ा बेटा रुका है। अभिजीत बनर्जी दो दिन अपनी मां और परिजनों के साथ कोलकाता में रहेंगे। अभिजीत को मछलियों का व्यंजन खाना काफी पसंद है इसलिए उनकी मां ने बेटे के लिए मछलियों से बना खास पकवान कल्टा फिश करी और मीठा बनाया।

Comments
English summary
RSS organization challenge to Congress if Trust Abhijeet then apply NYAY in your state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X