क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RSS नेता इंद्रेश कुमार समेत 75 सदस्य 'हाइफा दिवस' मनाने जाएंगे इजरायल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इजरायल अपने हाइफा शहर की 100वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है और इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य इंद्रेश कुमार समेत इंडो-इजरायल फ्रेंडशिप फोरम (आईआईएफएफ) और फोरम फॉर अवेरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी (एफएएनएस) के करीब 75 सदस्य भी भाग लेने के लिए इजरायल जा रहे हैं। इजरायल ने 100 साल पहले तुर्की से युद्ध जीत कर हाइफा शहर को अपने कब्जे में लिया था। इजरायल के हाइफा शहर में 23 सितंबर 1918 को जंग लड़ी गई थी और इस लड़ाई में राजपूताना सेना का नेतृत्व जोधपुर रियासत के सेनापति दलपत सिंह ने किया था।

इंद्रेश कुमार समेत 75 सदस्य हाइफा दिवस मनाने जाएंगे इजरायल

हाइफा दिवस में भाग लेने के लिए राज्य विदेश मंत्री वीके सिंह को भी निमंत्रण भेजा जा चुका है। एफएएनएस के को-ऑर्डिनेटर और वाइस प्रेसिडेंट आर एन सिंह ने वनइंडिया से बात करते हुए बताया कि हम इजरायल के तीसरे सबसे बड़े और इजरायल में विलय हुए हाइफा शहर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंद्रेंश कुमार भी इसमें भाग लेंगे और पूर्व जनरल वीके सिंह को भी आमंत्रित किया गया है, जिनकी सहमति का इंतजार है।

यह भी पढ़ें: क्यों बेजांमिन नेतन्याहू ने इजरायल को घोषित किया 'यहूदी राष्ट्र'?

इजरायल में इस कार्यक्रम के दौरान हाइफा शहर के मेयर मेहमानों का स्वागत करेंगे। सिंह ने कहा कि सहयोगी सेनाओं ने तुर्की के नियंत्रण वाले शहर हाइफा को मुक्त करवाया था और इसी वजह से हर साल हाइफा दिवस मनाया जाता है। इस लड़ाई में जोधपुर, मैसूर और हैदराबाद से संबंधित तलवारें और भाले वाले 900 घुड़सवारों ने तुर्की के नियंत्रण वाले हाइफा को मुक्त करवाया था।

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार तीन मूर्ति (हाइफा चौक) पर भी हाइफा दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। बता दें कि हाल ही में इंद्रेश कुमार ने अलवर मॉब लिंचिंग मामले में एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि अगर लोग बीफ खाना छोड़ देंगे तो लिंचिंग रुक जाएगी।

यह भी पढ़ें: संघ के बड़े नेता का विवादित बयान, भीख मांगना भी एक रोजगार है

Comments
English summary
RSS leader Indresh Kumar among 75 others to participate in Israel for celebrating Haifa Day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X