क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
RSS के विचारक एमजी वैद्य का नागपुर में निधन
RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वयोवृद्ध विचारक एमजी वैद्य का शनिवार को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में निधन हो गया। उनकी उम्र 97 वर्ष थी। एम जी वैद्य पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रवक्ता के पद पर भी रह चुके हैं।

MG Vaidya Passes Away: संघ विचारक एमजी वैद्य का नागपुर में निधन | वनइंडिया हिंदी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वैद्य पहले अकिकारिक प्रवक्ता बने थे। बताया जा रहा है कि वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। तबियत खराब होने के कारण उन्हें पिछले दिनों नागपुरके के स्पंदन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था। इसी अस्पताल में उनकी शनिवार को मौत हुई। सूत्रों के अनुसार एमजी वैद्य का अंतिम संस्कार रविवार को अंबाजारी घाट पर किया जाएगा।
Bigg Boss 14: सलमान खान ने अर्शी खान को जमकर लगाई फटकार, बोले मेरी माँ पर कोई जाता तो मैं भी वहीं