क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत कई रंगों के फूलों के गुलदस्ते की तरह है- कैलाश सत्यार्थी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। विजयदशमी के मौके पर आरएसएस के नागपुर स्थित मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए हैं। साथ ही इस कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने भी शिरकत की है। विजयदशमी के मौके पर आरएसएस की ओर से पथ संचालन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में आरएसएस के कार्यकर्ता पूरी वेशभूषा में सड़क पर उतरे हैं।

सबरीमाला और राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान

सबरीमाला और राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान

कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत सबरीमाला विवाद पर कहा कि यह परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रही है। जिन लोगों ने इस परंपरा के खिलाफ याचिका दायर की थी ये वो लोग हैं जो कभी मंदिर नहीं जाते हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस परंपरा का पालन करती हैं। इनकी भावनाओं का खयाल नहीं रखा गया। अभी भी राम मंदिर विवाद पर फैसला होना है। विवादित स्थल पर राम मंदिर होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। अगर राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होता तो मंदिर का निर्माण बहुत पहले हो गया होता। हम चाहते हैं कि सरकार राम मंदिर निर्माण का रास्ता कानून के रास्ते साफ करे।

सत्यार्थी ने बच्चों के मुद्दे को उठाया

सत्यार्थी ने बच्चों के मुद्दे को उठाया

आरएसएस के वार्षिक विजयदशमी के कार्यक्रम में कैलाश सत्यार्थी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन नागपुर के रेशीमबाग मैदान में आयोजित किया गया है। इस मौके पर बोलते हुए कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, कहने का मतलब है कि भारत कई रंगों के फूलों के गुलदस्ते की तरह है। यही हमारी ताकत है।बच्चों की पॉर्नोग्राफी का धंधा लगातार बढ़ता जा रहा है जो बहुत ही चिंताजनक है। मैं चाहता हूं इसके लिए एक अंतरराष्ट्रीय कानून बने। दुनिया में ऐसी कोई ताकत नहीं पैदा हुई जो भारत की आत्मा को मार सके, लेकिन कुछ लोग हमारे अंदर मानसिक हीनता डाल गए जिस वजह से हम अपनी भाषा और संस्कृति पर अभिमान नहीं कर पाते।

पूर्व राष्ट्रपति भी हो चुके हैं शामिल

पूर्व राष्ट्रपति भी हो चुके हैं शामिल

आपको बता दें कि इससे आरएसएस के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी शिरकत की थी। जिसके बाद उनके कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर काफी विवाद हुआ था। मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने को लेकर कांग्रेस सहित कई दलों के नेताओं ने गलत ठहराया था।

इसे भी पढ़ें- Hyatt Regenct Incident: आशीष बोला मुझसे गलती हो गई, मेरी मदद कीजिए

{document1}

English summary
RSS holds Vijayadashami Utsav Kailash Satyarthi chief guest.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X