क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RSS पर उमड़ा अमर-प्रेम, फिर निशाने पर मुलायम-अखिलेश

Google Oneindia News

लखनऊ। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आरएएस के कार्यक्रम में शिरकत करके पूरे देश में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही इस बात को अपने स्तर पर भूनाने में लगी हैं वहीं सपा से निष्कासित चल रहे राज्‍यसभा सांसद अ‍मर सिंह ने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और इस बयान के जरिए उन्होंने समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना भी साधा।

अमर सिंह ने RSS का किया गुणगान

अमर सिंह ने Twitter एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने कहा कि राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS)को गलत ढंग से बदनाम किया जाता है, संघ अवसरवादी राजनीति में विश्‍वास नहीं करता है और सभी राजनीतिक दलों को उससे सबक लेना चाहिए। उन्होंने बड़े ही दुखी अंदाज में कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन सपा पार्टी को दे दिया लेकिन जब समाजवादी पार्टी की 25वीं सालगिरह मनाई गई तो मुझे उसमें बुलाया नहीं गया।

अमर सिंह ने साधा मुलायम-अखिलेश पर निशाना

अमर सिंह ने साधा मुलायम-अखिलेश पर निशाना

खुद मुलायम सिंह ने कहा कि आपका योगदान तो बहुत है अमर सिंह लेकिन अगर आप आएंगे तो अखिलेश को बुरा लगेगा, वो नाराज हो जाएगा इसलिए मैं बहुत दुख के साथ आपको सलाह देता हूं कि आप लखनऊ के कार्यक्रम में न आएं, ये ही दोनों के लिए सही होगा। लेकिन आरएसएस ऐसा नहीं है, मैंने बहुत कम वक्त में ये जान लिया कि उसमें विशिष्‍टता है, वो अवसरवादी नहीं हैं, मैंने पाया कि आरएसएस को बदनाम किया जाता है, संघ के शीर्ष पदाधिकारी ने मेरा बहुत सम्‍मान किया, मुझे मुख्‍य अतिथि बनाया, मैं संघ के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं।

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी हुए शामिल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी हुए शामिल

मालूम हो कि 7 जून को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अपने बहुप्रतिक्षित भाषण में राष्ट्रवाद पर एक लंबा भाषण दिया। प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मैं यहां पर राष्ट्र, राष्ट्रवाद और देशभक्ति समझाने आया हूं, उन्होंने अपने भाषण में तिलक, टैगोर, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू समेत अन्य विद्वानों को कोट करते हुए राष्ट्रवाद और देश पर अपनी राय रखी।

राष्ट्रवाद किसी भी देश की पहचान है...

राष्ट्रवाद किसी भी देश की पहचान है...

उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद किसी भी देश की पहचान है, देशभक्ति का मतलब देश की प्रगति में आस्था है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद सार्वभौमिक दर्शन 'वसुधैव कुटुम्बकम्, सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः' से निकला है, अगर हम भेदभाव और नफरत करेंगे, तो ये हमारी पहचान के लिए खतरा बन जाएगा।

प्रणब दा के भाषण पर राजनीति

प्रणब दा के भाषण पर राजनीति

प्रणब मुखर्जी के संबोधन के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेता अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रणव मुखर्जी ने आरएसएस को उनके ही मुख्यालय में सच का आईना दिखाया तो वहीं आरएसएस प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने संघ के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रणव मुखर्जी का शुक्रिया अदा किया।

यह भी पढ़ें: दो महीने बाद सोशल मीड‍िया पर लौटे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, बताया-कहां थे गायब?यह भी पढ़ें: दो महीने बाद सोशल मीड‍िया पर लौटे कॉमेडी किंग कपिल शर्मा, बताया-कहां थे गायब?

Comments
English summary
I would like to express my gratitude to @RSSorg & i feel they do not believe in politics of opportunism. Other political parties should learn a lesson from them said Amar Singh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X