क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुसलमानों पर बयान के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने LGBTQ पर भी कही बड़ी बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जब हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 157 साल पुरानी आईपीसी की धारा 377 के एक हिस्से को हटाकर दो वयस्कों के बीच सहमति से बने समलैंगिक यौन संबंधों को इजाजत दी तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इस फैसले पर तो अपनी सहमति जताई। लेकिन संघ इस तरह के रिश्ते के होने पर अपने उस दृष्टिकोण पर कायम रहा कि समलैंगिक संबंध प्रकृति के अनूरुप नहीं हैं। अब दिल्ली में हुई अपने कार्यक्रम में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि LGBTQ समुदाय समाज का ही हिस्सा है और उन्हें अलग नहीं किया जाना चाहिए। संघ प्रमुख के इस बयान की कई लोग तारीफ कर रहे हैं।

rss bhagwat
LGBTQ समुदाय समाज का हिस्सा
भविष्य का भारत- आरएसएस का दृष्टिकोण कार्यक्रम में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि वक्त बदल रहा और समाज को भी ऐसे मुद्दों पर विचार करना होगा। लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि समलैंगिक अधिकार ही एकमात्र मुद्दा नहीं है जिस पर बहस होनी चाहिए अन्य भी कई चीजें हैं।

समलैंगिकता के खिलाफ रहा है संघ

समलैंगिकता के खिलाफ रहा है संघ

आरएसएस पारंपरिक रूप से समलैंगिकता के खिलाफ रहा है, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के साथ उसकी सहमति को एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। 2016 में एक कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले को समलैंगिकता पर दिए अपने बयान के बाद इस पर सफाई देनी पड़ गई थी। होसबोले ने कहा था कि सेक्स का चुनाव करना हर किसी का अपना पर्सनल मामला है और ये अपराध नहीं है। ये लोगों का निजी मामला है। लेकिन अगले ही दिन दत्तात्रेय ने कहा कि समलैंगिकों को सजा देने की जरूरत नहीं है, लेकिन ये मानसिक विकृति का मामला है। समलैंगिक शादियों को मान्यता नहीं दी जानी चाहिए। इस पर रोक लगानी चाहिए।
ये भी पढ़ें:- फिर निकला व्यापमं कांड का जिन्न, शिवराज और उमा भारती के खिलाफ परिवाद दायर

बदलाव के कई मायने

बदलाव के कई मायने

भविष्य का भारत- आरएसएस का दृष्टिकोण कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कई ऐसे बयान दिए जिसके चलते ये कहा जा रहा है कि अब संघ भी वक्त के साथ कुछ बदलाव की तरफ जा रहा है। मोहन भागवत के उस बयान की भी चर्चा है जिसमें उन्होंने भारत में मुसलमानों के बिना हिंदुत्व को अधूरा बताया है। अब समलैंगिकता पर उनके बयान को भी लोग सकारात्मक ले रहे हैं। वहीं लोगों का ये भी कहना है कि संघ के ये बयान सिर्फ चुनाव के मद्देनजर दिए गए हैं और अगर सही मायने में आरएसएस बदलाब चाहता है तो उसे अपने तमाम संगठनों में बदलाव करना होगा जिनके लोग आए दिन भड़काऊ बयान देते रहते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा तर्कहीन

सुप्रीम कोर्ट ने कहा तर्कहीन

समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2013 के फैसले को खारिज करते हुए कहा था कि धारा 377 ब्रिटिश काल का कानून है और इसके तहत समलैंगिक यौन संबंधों पर प्रतिबंध तर्कहीन और मनमाना था। फैसला सुनाते हुए मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा था कि "कोई भी अपने व्यक्तित्व से बच नहीं सकता, हर एक बादल में इंद्रधनुष की तलाश होनी चाहिए। धारा 377 मनमाना कानून है"। फैसला पढ़ते हुए चीफ जस्टिस ने कहा था ‘मैं जैसा हूं मुझे वैसे ही स्वीकार करो"।

ये भी पढ़ें:- मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि समेत कई छोटी बचत योजनाओं में बढ़ाई ब्‍याज दरें

Comments
English summary
RSS chief Mohan Bhagwat said, LGBTQ community is very much part of the society
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X