क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Deenanath Mangeshkar Award 2019: RSS चीफ मोहन भागवत ने सलीम खान, हेलन और मधुर भंडारकर को किया सम्मानित

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर पटकथा लेखक और सुपर स्टार सलमान खान के पिता सलीम खान को दीनानाथ मंगेशकर लाइफ़टाइम अवॉर्ड (जीवन गौरव पुरस्कार) से नवाजा गया है, सलीम खान को यह अवार्ड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने प्रदान किया।

दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से नवाजे गए सलीम खान

आपको बता दें कि पिछले 30 सालों में अपनी अनूठी पहचान बनाने वाली पुणे स्थित और पंजीकृत चैरिटेबल संस्था मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान हर साल संगीत, नाटक, कला और सामाजिक क्षेत्र की विभिन्न हस्तियों को सम्मानित करती है, इस बार यह अवार्ड मशहूर हस्तियों को 24 अप्रैल को मुंबई के सायन स्थित षणमुखानंद हॉल में प्रदान किया गया, सभी विजेताओं को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हाथों पुरस्कार दिया गया।

यह पढ़ें: अमेठी में आम लोगों के साथ स्मृति ईरानी ने खेला Volleyball, देखें Videoयह पढ़ें: अमेठी में आम लोगों के साथ स्मृति ईरानी ने खेला Volleyball, देखें Video

हेलन और मधुर भंडारकर भी हुए सम्मानित

सलीम खान के अलावा भारतीय सिनेमा‌ मेंबहुमूल्य योगदान के लिए निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर और मशहूर अदाकारा हेलन को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इन हस्तियों को भी मिला अवार्ड

जबकि साहित्य के क्षेत्र में वसंत वागाजी डहाके को वागविलासिनी पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तो वहीं भद्रकाली प्रोडक्शन्स के 'सोयारे सकाल' नाटक को साल के श्रेष्ठ नाटक के तौर पर मोहन वाघ पुरस्कार दिया गया, सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए तालयोगी आश्रम के पंडित सुरेश तलवलकर को आनंदमयी पुरस्कार से नवाजा गया।

सलीम खान का परिचय

सलीम खान का परिचय

बॉलीवुड में स्क्रीन राइटर के रूप में अपना बड़ा योगदान दे चुके सलीम खान(Saleem Khan) का जन्म 24 नवंबर, 1935 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। सलीम जितना ज्यादा अपनी लेखनी के लिए जाने जाते हैं, उतना ही अपनी शानदार शख्सियत के लिए भी, सलीम खान ने मात्र 23 साल में बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन कुछ वक्त बाद ही उन्हें समझ आ गया कि एक्टिंग में उनकी गाड़ी नहीं चलने वाली है।

हिट फिल्मों की पटकथा लिखी हैं सलीम खान ने

हिट फिल्मों की पटकथा लिखी हैं सलीम खान ने

इसके बाद उन्होंने लेखनी में हाथ आजमाया और वो उसमें सफल हुए, इन्होंने सीता-गीता, शोले, अंदाज और डॉन जैसी फिल्मों की पटकथा लिखी है, जिसका आज भी कोई तोड़ नहीं है। सलीम खान की दो पत्नी हैं, जिनका नाम सलमा खान और हेलन हैं और वो पांच बच्चों के पिता हैं, जिनमें तीन बेटें और दो बेटियां शामिल हैं।

यहां क्लिक करें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत कवरेज पढ़ने के लिए

Comments
English summary
RSS Chief Mohan Bhagwat presents 77th Master Deenanath Mangeshkar Award to veteran screenwriter, Salim Khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X