क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कालाधन रखने वालों की पहली पसंद नहीं रहा 2000 का नोट, सता रहा है ये खौफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि पिछले एक साल में आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापों में 2000 रुपये के नोट मिलने की संख्या में भारी कमी देखने को मिली है। आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों के छापे में पहले कालाधन जमा करने वालों के पास से बड़े नोट निकला करते थे लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। आयकर विभाग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष के दौरान जब्त की गई नकदी में आधे से भी कम मूल्य के 2000 के नोट मिले।

आयकर विभाग की रेड में मिलने वाले 2,000 के नोटों में बड़ी गिरावट

आयकर विभाग की रेड में मिलने वाले 2,000 के नोटों में बड़ी गिरावट

गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 में आयकर के छापों में मिली रकम में 67.9% मुद्रा 2000 के नोटों के रूप में थी। बीते वित्त वर्ष (2018-19) में यह आंकड़ा 65.9% और चालू वित्त वर्ष (2019-20) में अब तक 43.2% रहा है। कालाधन छिपाने में बड़े नोटों का ज्यादातर इस्तेमाल होता रहा है, लेकिन इसमें कमी की वजह ये हो सकती है कि सरकार और आरबीआई सिस्टम में 2000 के नोटों की सप्लाई शायद कम कर दे।

ज्यादातर एटीएम में भी 2000 का नोट नहीं मिल रहा

ज्यादातर एटीएम में भी 2000 का नोट नहीं मिल रहा

नवंबर 2016 में हुई नोटबंदी के बाद अवैध धन जमा करने वालों के मन में खौफ बैठ गया है कि पता नहीं कब सरकार बड़े नोटों को बंद कर दे। इस वजह से भी लोग अब इन नोटों को अपने पास जमा करने से बच रहे हैं। वहीं ज्यादातर एटीएम में भी 2000 का नोट नहीं मिल रहा है। नोटबंदी के 3 साल पूरे होने पर आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा था कि 2000 के नोटों की जमाखोरी हो रही है, इन्हें बंद कर देना चाहिए।

मार्च 2017 में दो हजार रुपये के नोट का प्रचलन सबसे ज्यादा था

मार्च 2017 में दो हजार रुपये के नोट का प्रचलन सबसे ज्यादा था

मार्च 2017 में दो हजार रुपये के नोट का प्रचलन सबसे ज्यादा था। इसके बाद अन्य करेंसी नोटों की संख्या थी। अब 2000 के नोट का प्रचलन घटकर 31 फीसदी रह गया है। आरबीआई द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, मार्च 2018 में जहां 6.7 लाख करोड़ करेंसी नोटों का प्रचलन था, वहीं मार्च 2019 में यह घटकर 6.6 लाख करोड़ रुपये रह गया। एक आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2017 में 2,000 के नोटों का फ्लो लगभग आधा हो गया। इस समय इन नोटों का फ्लो केवल 31 फीसदी रह गया है। आरबीआई के डेटा के मुताबिक लगातार 2,000 के नोटों का फ्लो कम ही हो रहा है।

JNU छात्रों ने HRD पैनल से की मुलाकात, कहा- जबतक मांगें पूरी नहीं होगी, जारी रहेगा प्रोटेस्टJNU छात्रों ने HRD पैनल से की मुलाकात, कहा- जबतक मांगें पूरी नहीं होगी, जारी रहेगा प्रोटेस्ट

Comments
English summary
Rs 2,000 notes seized during searches conducted by the income tax department has declined
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X