क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाजार में नए आए दस के नोट में ऐसे करें असली नकली की पहचान

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दस के सिक्के को लेकर आमजन के बीच काफी वक्त से उपापोह की स्थिति है। दस के सिक्कों के नकली होने को लेकर कई बार बैकों की ओर से भी सफाई दी गई। अब दस रुपए के करेंसी नोट को लेकर भी नकली होने की बात बाजार में कही जा रही है। दस के जो नए नोट बाजार में आए हैं उनको लेकर कई तरह की बातें हैं। ऐसे में ये कई बार आपके लिए मुश्किल हो सकती है कि आपके दस के नोट को सामने वाला नकली बता दे। आपका दस का नोट असली है या नकली ये पता करना ज्यादा मुश्किल नहीं है।

नई दिल्ली। दस के सिक्के को लेकर आमजन के बीच काफी वक्त से उपापोह की स्थिति है। दस के सिक्कों के नकली होने को लेकर कई बार बैकों की ओर से भी सफाई दी गई। अब दस रुपए के करेंसी नोट को लेकर भी नकली होने की बात बाजार में कही जा रही है। दस के जो नए नोट बाजार में आए हैं उनको लेकर कई तरह की बातें हैं। ऐसे में ये कई बार आपके लिए मुश्किल हो सकती है कि आपके दस के नोट को सामने वाला नकली बता दे। आपका दस का नोट असली है या नकली ये पता करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। दस के नोट के असली होने की पहचान करने के लिए ये दस बातें ध्यान रखनी होंगी। 10 रुपये के नए नोट में डिनोमिनेशनल न्यूमिरल 10 भी होगा। न्यूमिरल 10 देवनागरी में भी लिखा होगा। माइक्रो शब्दों में RBI, भारत, INDIA, और 10 होगा। महात्मा गांधी का चित्र इन नोटों के बीच में होगा। भारत और INDIAके बीच सुरक्षा धागा होगा। अशोक स्तंभ नोट के दांयी तरफ होगा। महात्मा गांधी के चित्र के दांयी तरफ आरबीआई गवर्नर के दस्तखत, प्रोमिस क्लोज और आरबीआई एंबलम होगा। इस नोट पर इलेक्ट्रोटोटाइप (10) वॉटरमार्क होंगे। बांयी तरफ नंबर पैनल छोटे से बड़ा होगा।

दस के नोट के असली होने की पहचान करने के लिए ये दस बातें ध्यान रखनी होंगी।

  • 10 रुपये के नए नोट में डिनोमिनेशनल न्यूमिरल 10 भी होगा।
  • न्यूमिरल 10 देवनागरी में भी लिखा होगा।
  • माइक्रो शब्दों में 'RBI', 'भारत', 'INDIA', और '10' होगा।
  • महात्मा गांधी का चित्र इन नोटों के बीच में होगा।
  • 'भारत' और 'INDIA'के बीच सुरक्षा धागा होगा।
  • अशोक स्तंभ नोट के दांयी तरफ होगा।
  • महात्मा गांधी के चित्र के दांयी तरफ आरबीआई गवर्नर के दस्तखत, प्रोमिस क्लोज और आरबीआई एंबलम होगा।
  • इस नोट पर इलेक्ट्रोटोटाइप (10) वॉटरमार्क होंगे।
  • बांयी तरफ नंबर पैनल छोटे से बड़ा होगा।
Comments
English summary
Rs 10 currency note is fake or legitimate Find out
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X