क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra Election 2019: नतीजे आने से पहले रामदास आठवले ने बीजेपी-शिवसेना के सामने रखी बड़ी मांग

Google Oneindia News

मुंबई: महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग हो रही है। वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने नतीजों से पहले बड़ी मांग की है। आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन बनने पर उनकी पार्टी को सरकार को दो मंत्री पद चाहिए।

रामदास आठवले की बड़ी मांग

रामदास आठवले की बड़ी मांग

बांद्रा पूर्व में वोट देने के बाद एक न्यूज चैनल से बातचीत में रामदास आठवले ने राज्य सरकार में दो मंत्रिपद की मांग की है। आठवले ने इसके अलावा सरकारी परिमंडलों में अपनी पार्टी के नेताओं को अध्यक्ष बनाने की मांग भी की है। अगर गठबंधन सत्ता में चुनकर आता है तो आप की क्या मांग होगी? इस सवाल के जवाब में आठवले ने कहा कि अगर सरकार आती है तो हमें एक कैबिनेट पद और एक राज्मंत्री का पद मिलना चाहिए।

230 से 240 सीट मिलेगी

230 से 240 सीट मिलेगी

रामदास आठवले ने कहा कि हमारे गठबंधन को 230 से 240 सीट मिलेंगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस और मैंने पूरे महाराष्ट्र में घूमकर प्रचार किया है। गौरतलब है कि सीट बंटवारे के तहत अठावले की पार्टी को छह सीटें दी गई हैं। बीजेपी इस चुनाव में 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं शिवसेना 124 सीटों पर लड़ रही है।

साल 2014 में किसको कितनी सीट?

साल 2014 में किसको कितनी सीट?

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी,शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है। साल 2014 के चुनाव में बीजेपी को 122 सीट मिली थी। वहीं शिवसेना को इस चुनाव में 63 सीटें मिली थी। अगर कांग्रेस की बात करें तो उसे मात्र 42 सीटें मिली थी। शरद पवार की पार्टी एनसीपी को मात्र 41 सीटें मिली थी। बाकी बाकी 13 सीटें छोटे दलों के खाते में गई थी, वहीं 7 निर्दलीय विधायक भी चुने गए थे। चुनाव बाद बीजेपी ने शिवसेना के सहयोग से सरकार बनाई थी।

ये भी पढे़ं-Maharashtra Election 2019: इस बॉलीवुड डायरेक्टर ने वोट डालने के बाद किया Tweet,'वोटरों में उत्साह नहीं क्योंकि नतीजे....ये भी पढे़ं-Maharashtra Election 2019: इस बॉलीवुड डायरेक्टर ने वोट डालने के बाद किया Tweet,'वोटरों में उत्साह नहीं क्योंकि नतीजे....

Comments
English summary
rpi president ramdas athawale demands two ministerial post form bjp and shivsena in Maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X