क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

RP Singh: पहली नजर में ही आरपी सिंह को हो गया था देवांशी से प्यार, पढ़ें इनकी क्यूट Love Story

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2007 के टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत में अहम रोल निभाने वाले तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने मंगलवार को खेल से संन्यास की घोषणा कर दी। बाएं हाथ के 32 साल के गेंदबाज आरपी सिंह ने अपने संन्यास के ऐलान के साथ ही Twitter पर एक भावुक पोस्ट भी लिखी है।

गेंदबाज आरपी सिंह ने लिया संन्यास

आर पी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 13 वर्ष पहले आज ही के दिन यानि 4 सितंबर 2005 को मैंने भारतीय टीम जर्सी पहली बार पहनी थी, वो मेरे जीवन का सबसे सुनहरा दिन था, मेरी आत्मा और दिल आज भी उस युवा लड़के के साथ है, जिसने पाकिस्तान के फैसलाबाद में करियर की शुरुआत की थी, जो लेदर बॉल को अपने हाथ में रखते हुए, सिर्फ और सिर्फ खेलना चाहता था, हालांकि शरीर अहसास दिला रहा है कि अब मेरी उम्र हो चुकी है और युवा खिलाड़ियों के लिए जगह खाली करने का समय आ गया है।

यह भी पढ़ें: KailashYatra: कैलाश मानसरोवर के रास्ते से राहुल गांधी का ट्वीट- यहां नफरत नहीं शांति है यह भी पढ़ें: KailashYatra: कैलाश मानसरोवर के रास्ते से राहुल गांधी का ट्वीट- यहां नफरत नहीं शांति है

क्रिकेटर की लवस्टोरी भी काफी क्यूट

क्रिकेटर की लवस्टोरी भी काफी क्यूट

वैसे अपने डेब्यू टेस्ट में ही पांच विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह उर्फ आरपी सिंह लंबे वक्त से क्रिकेट की मुख्य धाराओं से दूर थे। साल 2004 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में 8 विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन करने के वाले इस क्रिकेटर की लवस्टोरी भी इन्हीं की ही तरह काफी क्यूट है।

यह भी पढ़ें:अपने से 20 साल छोटी बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ?यह भी पढ़ें:अपने से 20 साल छोटी बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ?

तीन साल तक चला प्यार, इश्क और मोहब्बत

तीन साल तक चला प्यार, इश्क और मोहब्बत

मैदान पर काफी उग्र दिखने वाले आरपी सिंह अपने निजी जीवन में काफी शर्मीले किस्म के और कम बोलने वाले इंसान हैं, इस बात का खुलासा खुद इनकी पत्नी देवांशी ने कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में किया था। साल 2012 में मिसेज आरपी सिंह बनने वाली देवांशी पोपट ने कहा था कि पूरे तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद हमने शादी करने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें: Teachers Day: इन फिल्मों ने बदली टीचर-स्टूडेंट के रिश्तों की तस्वीर, कहीं मिला प्यार तो कहीं हुआ तिरस्कार

पहली नजर में ही रूद्र को भा गई थीं देवांशी

पहली नजर में ही रूद्र को भा गई थीं देवांशी

उनकी और रूद्र की पहली मुलाकात एक रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान हुई थी, जहां उनकी किसी सहेली ने, उन्हें आरपी से मिलवाया था, आरपी को पहली नजर में ही देवांशी से प्यार हो गया था इसी कारण पहले ये मुलाकात दोस्ती में बदली और उसके बाद प्रेम में, लेकिन तीन साल तक एक-दूसरे को बेइंतहा चाहने के बाद भी हमारी कहानी किसी को पता नहीं चल पाई क्योंकि आरपी अपनी पर्सनल लाइफ को किसी से शेयर करना नहीं चाहते थे।

 1 दिसंबर, 2012 को रुद्र और देवांशी की शादी हुई थी...

1 दिसंबर, 2012 को रुद्र और देवांशी की शादी हुई थी...

मालूम हो कि आरपी सिंह की पत्नी पेशे से वकील हैं और वो अहमदाबाद के सीनियर एडवोकेट मनोज पोपट की बेटी हैं। 1 दिसंबर, 2012 को रुद्र और देवांशी की शादी हुई थी। ये शादी काफी धूम-धाम से हुई थी जिसमें क्रिकेट जगत कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी। आज दोनों के प्यार की बगिया में इरा आर्य सिंह नाम की एक छोटी सी कली मुस्कुरा रही है, बता दें कि आर पी पिछले साल ही बेटी के पिता बने हैं।

यह भी पढ़ें: Google ने बनाया खास Doodle , शिक्षकों को दिया सम्मानयह भी पढ़ें: Google ने बनाया खास Doodle , शिक्षकों को दिया सम्मान

Comments
English summary
Rudra Pratap Singh, the 32-year-old former India paceman, has announced his retirement from all forms of cricket, Here is his Cute Love story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X