क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बबीता फोगाट, नील घोष, चंद्रो तोमर और संग्राम सिंह जैसे दिग्गजों के साथ Roposo कर रहा है 'प्राइड ऑफ इंडिया' प्रोग्राम की शुरुआत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में टिकटॉक सहित 59 बड़े चीनी ऐप्स के बैन होने के बाद कई स्वदेशी ऐप को आगे बढ़ने में सफलता मिली है। टिकटॉक की टक्कर में भारत में बना सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रोपोसो जबरदस्त पॉप्युलर हो रहा है। गूगल प्ले स्टोर के मुताबिक इस भारतीय ऐप को अभी तक 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है वहीं, ऐप की रेटिंग भी 4.2 है। इस सफलता के बाद अब रोपोसो ने 'प्राइड ऑफ इंडिया' कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसमें अर्जुन अवॉर्डी पहलवान बबीता फोगाट, रॉबिनहुड आर्मी के फाउंडर नील घोष, 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर और पहलवान संग्राम सिंह जैसे कई दिग्गजों ने अपना योगदान दिया है।

Roposo is launching Pride of India program with Babita Phogat Neil Ghosh Chandro Tomar and Sangram Singh

रोपोसो ने शुरू किया 'प्राइड ऑफ इंडिया' कार्यक्रम
बता दें कि रोपोसो यूजर को खुद को अभिव्यक्त करने और शॉर्ट वीडियोज के जरिए दूसरों से जुड़ने का मंच प्रदान करता है। अब रोपोसो 'प्राइड ऑफ इंडिया' कार्यक्रम के जरिए लोगों की प्रतिभा को देश के सामने लाने का प्रयास शुरू किया है। इस अभियान में रोपोसो को कई दिग्गज खिलाड़ियों को सहयोग मिला है जो अपने वीडियो से देश की छिपी प्रतिभाओं को प्रेरित करने का काम करेंगे। रोपोसो का मानना ​​है कि हम में से हर एक के पास एक जन्मजात प्रतिभा है, जिसे थोड़ी प्रेरणा और चमकने के लिए एक मंच की आवश्यकता है।

बबीता फोगाट, शूटर दादी, संग्राम सिंह जैसे दिग्गजों का साथ
रोपोसो ने 'प्राइड ऑफ इंडिया' कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी महिला पहलवान बबीता फोगाट, 88 साल की दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला शार्पशूटर चंद्रो तोमर उर्फ ​​शूटर दादी, पहलवान और मॉडल संग्राम सिंह और 30 मिलियन जरूरतमंद नागरिकों को खाना खिलाने के मिशन में जुटी रॉबिनहुड आर्मी के प्रमुख नील घोष के साथ की। इस मौके पर चंद्रो तोमर ने कहा, 'जैसे उम्र का मेरी उपलब्धियों से कोई लेनादेना नहीं है, वैसे ही रोपोसो एक सर्वव्यापी मंच है जो प्रतिभाओं में अंतर नहीं करता है। मुझे एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर योगदान करने में खुशी हो रही है, जो किसी की प्रतिभा को अनलॉक करने के मिशन पर है।'

भारतीय संस्कृति और संस्कारों के लिए रोपोसो बेहतर मंच
'प्राइड ऑफ इंडिया' अभियान के तहत चंद्रो तोमर, संग्राम सिंह, नील घोष और बबीता फोगाट जैसे कई दिग्गजों की वीडियो देखने को मिलेगी। यह सभी हस्तियां देश के युवाओं को खेल व अन्य वर्ग में बेहतर टिप्स और तकनीक साझा करेंगे। रोपोसो का मालिकाना हक रखने वाली ग्लांस के सीएमओ बिकाश चौधरी ने कहा, 'देश के सबसे बड़े मेड इन इंडिया सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म के रूप में हम पर भारतीय संस्कृति और संस्कारों को ध्यान में रखकर एक बेहतर मंच बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है।' बिकाश चौधरी ने आगे कहा, रोपोसो 'प्राइड ऑफ इंडिया' कार्यक्रम के जरिए, हम उन भारतीयों से जुड़ने की उम्मीद करते हैं जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है। साथ ही लाखों भारतीयों को प्रेरित कर उनकी पूर्ण क्षमता का एहसास कराकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है।

इस सीरीज में आप सुनेंगे:
• चंद्रो तोमर जिंदगी के सबक और लक्ष्य के प्रति दृढ़ता और समर्पण पर विचार साझा करेंगी।
• सेहत पर संग्राम सिंह के सुझाव।
• जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने पर नील घोष के विचार।
• आत्मरक्षा तकनीकों पर बबीता फोगाट के टिप्स।

नील घोष ने दिया ये संदेश
रॉबिनहुड आर्मी के फाउंडर नील घोष ने कहा, 'मैं वास्तव में इस मंच को प्रदान करने के लिए रोपोसो टीम का आभारी हूं। 'प्राइड' वाकई में रॉबिन हुड आर्मी के हर एक रॉबिन से जुड़ा हुआ है। हमने पिछले वर्षों में रोपोसो के साथ प्रभावशाली कैंपेन किए हैं। ऐसे में यह उस टीम के लिए और भी विशेष हो जाता है, जो सीधे तौर पर सबको साथ लेकर एक बेहतर समाज के निर्माण की परवाह करता है।' बता दें कि चंद्रो तोमर, नील घोष और संग्राम सिंह रोपोसो पर सक्रिय हैं। इन्होंने एक दिन के भीतर 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स जुटाए हैं। बबीता फोगाट आने वाले दिनों में अपना पहला संदेश साझा करेंगी।

रोपोसो के बारे मेंः
रोपोसो भारत का नंबर वन वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। ग्लांस के स्वामित्व वाला ये प्लेटफॉर्म पूरी तरह से 'मेड इन इंडिया' है। अंग्रेजी के अलावा रोपोसो देश की 10 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। यह यूजर को खुद को अभिव्यक्त करने और शॉर्ट वीडियोज के जरिए दूसरों से जुड़ने का मंच प्रदान करता है। रोपोसो के जरिए बेहद आसान तरीके से वीडियो शूट और एडिट किया जा सकता है। इसके जरिए यूजर अपने अंदर छिपी प्रतिभा को करोड़ों लोगों के सामने आकर्षक ढंग से प्रस्तुत कर सकता है। साथ ही यूजर्स अपनी क्षेत्रीय भाषा के जरिए लोगों से जुड़ सकते और अपनी बोलचाल की भाषा में लोगों तक अपनी राय पहुंचा सकते हैं। रोपोसो के 80 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और यह एक दिन में 2 बिलियन से ज्यादा वीडियो देता है। ज्यादा जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें www.roposo.com

ग्लेंस के बारे मेंः
ग्लेंस दुनिया का पहला लॉक स्क्रीन प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर इंटरनेट का बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं। ग्लेंस का AI- यूजर्स को उनकी पसंद का कंटेंट, उत्पाद और सेवाओं का आनंद लेने में सक्षम बनाता है। ये सभी सुविधाएं बेहद आसान और आकर्षक रूप में दी जाती हैं। 100 मिलियन से अधिक दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ, ग्लेंस सबसे बड़ा #MadeInIndia कंटेंट प्लेटफॉर्म है। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें- glance.com

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा हुए कोरोना संक्रमित, संपर्क में आने वालों से कहा- अपनी सेहत का ख्याल रखें

Comments
English summary
Roposo is launching Pride of India program with Babita Phogat Neil Ghosh Chandro Tomar and Sangram Singh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X