क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेटे के एक्सिडेंट के बाद रूपा गांगुली ने पीएम मोदी को टैग करके किया ये ट्वीट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली के बेटे का गुरुवार को देर रात सड़क हादसा हो गया, जिसमे उनकी बाल-बाल जान बच गई है। रूपा के बेटे आकाश मुखर्जी की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई, हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दरअसल आरोप है कि आकाश मुखर्जी नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे, जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

roopa ganguly

मैं बिकाऊ नहीं हूं

21 वर्षीय आकाश मुखर्जी के खिलाफ आईपीसी की धारा 427, 279 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद रूपा गांगुली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे घर के पास मेरे बेटे का एक्सिडेंट हो गया, मैंने पुलिस को बुलाया और इस मामले में देखने को कहा, उनसे मैंने किसी भी तरह की व्यक्तिगत मदद करने को नहीं कहा था।

 तीन बार खुद को मारने की कोशिश की थी रूपा गांगुली ने, जानिए उनके बेटे के बारे में तीन बार खुद को मारने की कोशिश की थी रूपा गांगुली ने, जानिए उनके बेटे के बारे में

मैं अपने बेटे को प्यार करती हूं और उसका खयाल रखूंगी, लेकिन कानून को अपना काम करना चाहिए। रूपा ने लिखा कि न मैं गलत करती हूं, न मैं सहती हूं, मैं बिकाऊ नहीं हूं।

क्या बकवास है?

इसके अलावा रूपा गांगुली ने एक और ट्वीट करके लिखा कि अजीब मजाक है, मैंने बेटे से दोपहर में तीन बजे बात की थी, उससे पूछा कि क्या उसने खाना खाया और कुछ अन्य बातें की। लेकिन अब मुझे मीडिया में अजीबो गरीब बात सुनने को मिल रही है। वह आज ही सुबह 7.50 बजे फ्लाइट से बाहर गया है, आखिर ये सब क्या राजनीतिक बकवास है।

बंगाल में लोकप्रिय चेहरा

बता दें कि पश्चिम बंगाल में रूपा गांगुली भारतीय जनता पार्टी का काफी चर्चित चेहरा हैं। रूपा गांगुली ने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में बतौर गायिका और अभिनेत्री काम कर चुकी हैं, उन्होंने 2015 में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था और 2016 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उन्हें टीएमसी की लक्ष्मी रतन शुक्ला के सामने हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद 2015 में उन्हें भाजपा राज्यसभा भेज दिया था।

इसे भी पढ़ें- बीफ को लेकर दो साल पहले किया विवादित पोस्ट, दर्ज हुआ मामला इसे भी पढ़ें- बीफ को लेकर दो साल पहले किया विवादित पोस्ट, दर्ज हुआ मामला

Comments
English summary
Roopa Ganguly tags PM Modi in her tweet after her son met with an accident and arrested.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X