क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोहतक: बछड़े का शव मिलने के बाद गांव में तनाव

हरियाणा के रोहतक ज़िले के एक गांव टिटौली में गाय के 18 महीने के एक बछड़े का शव मिलने के बाद तनाव की स्थिति है.

बुधवार दोपहर एक फ़ोन कॉल आने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

उप पुलिस अधीक्षक नारायण चंद ने बीबीसी को बताया कि पुलिस जब टिटौली गांव पहुंची, उस वक्त कुछ गांववाले मिलकर दो मुसलमान युवकों को पीट रहे थे. गांववालों का आरोप था कि इन दो युवकों ने ही गाय के बछड़े को मारा है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
टिटौली गांव रोहतक, तनाव
Sat Singh/BBC
टिटौली गांव रोहतक, तनाव

हरियाणा के रोहतक ज़िले के एक गांव टिटौली में गाय के 18 महीने के एक बछड़े का शव मिलने के बाद तनाव की स्थिति है.

बुधवार दोपहर एक फ़ोन कॉल आने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी गई है.

उप पुलिस अधीक्षक नारायण चंद ने बीबीसी को बताया कि पुलिस जब टिटौली गांव पहुंची, उस वक्त कुछ गांववाले मिलकर दो मुसलमान युवकों को पीट रहे थे. गांववालों का आरोप था कि इन दो युवकों ने ही गाय के बछड़े को मारा है.

टिटौली गांव में अधिकतर परिवार जाट समुदाय से हैं. यहां बीती कई पीढ़ियों ने करीब 150 मुसलमान परिवार भी रहते हैं.

टिटौली गांव रोहतक, तनाव
Sat Singh/BBC
टिटौली गांव रोहतक, तनाव

पीटे गए युवक गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार दोनों युवकों यामीन और शौक़ीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके ख़िलाफ़ हरियाणा गौवंश संरक्षण और गौसंवर्धन कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

बीबीसी की टीम अब तक इन दोनों युवकों के परिवारों से बात नहीं कर सकी है.

उप पुलिस अधीक्षक का कहना है "कुछ जाट युवकों ने यामीन के घर पर जा कर तोड़फोड़ भी की है. यामीन के परिवारवालों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है."

वो बताते हैं कि साथ ही गुस्साई भीड़ ने मुसलमान समुदाय से जुड़ी एक इमारत की एक तरफ की दीवार तोड़ दी है.

उप पुलिस अधीक्षक नारायण चंद
Sat Singh/BBC
उप पुलिस अधीक्षक नारायण चंद

मस्जिदों के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा

पुलिस के अनुसार तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिले में मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है.

पुलिस का दावा है कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है.

यामीन और शौक़ीन को पीटने वालों और तोड़फोड़ करने वाले जाट युवकों के ख़िलाफ़ पुलिस क्या कदम उठा रही है, इस बारे में सवाल करने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है.

टिटौली गांव रोहतक, तनाव
Sat Singh/BBC
टिटौली गांव रोहतक, तनाव

'गांव खाली कराने के लिए दवाब'

टिटौली गांव के जाट समुदाय ने गांव में रहने वाले मुसलमान समुदाय को गांव छोड़ने की धमकी दी है.

गांव की सरपंच प्रमिला के देवर सुरेश कुंडू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सुरेश कुंडु गांव के सरपंच का कामकाज देखते हैं.

सुरेश कुंडू ने बीबीसी को बताया, "गाय मारने की घटना से गांव में रहने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं. अगर वो लोग हमारे साथ गांव में रहना चाहते हैं तो हिंदुओं मान्यताओं का सम्मान करें या फिर वो गांव छोड़ दें."

टिटौली गांव रोहतक, तनाव
Sat Singh/BBC
टिटौली गांव रोहतक, तनाव

सुरेश कुंडू ने अपनी शिकायत में लिखा है कि ईद के अवसर पर बछड़े को मारा गया है.

कहना है कि मामला पर चर्चा करने के लिए पंचायत में बात की जाएगी.

उन्होंने कहा, "ये सब हम नहीं बर्दाश्त करना चाहते और इसीलिए इस मामले पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को पंचायत की बैठक बुलाई गई है."

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Rohtak Tension in the village after getting a calf dead
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X