क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISI एजेंट निकला फौजी का बेटी, फेसबुक पर लड़कियों ने फंसा कर निकवाई सेना की अहम जानकारियां

Google Oneindia News

रोहतक। हरियाणा के रोहतक से एक व्यक्ति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आईबी से मिली जानकारी के बाद रोहतक पुलिस ने गौरव शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया। वो सोनीपत का रहने वाला है। हरियाणा पुलिस और सेना की इंटेलिजेंस विंग के अफसर उससे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गौरव सेना से रिटायर्ड हवलदार का बेटा है और पिछले 4 साल से ISI को भारतीय सेना से जुड़ी गुप्त और संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था। पूछताछ में गौरव ने यह भी खुलासा किया कि ह अब तक 18 बार आर्मी में हुई रिक्रूटमेंट से जुड़ी जानकारियां भेज चुका है। वह आईएसआई की दो महिला एजेंट के संपर्क में था, जो पैसे के दम पर उससे यह जानकारी ले रहीं थीं। गौरव को तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया गया है। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

ISI की दो लड़कियों के जाल में फंसा था गौरव, होने लगी हर तरह की चैटिंग

ISI की दो लड़कियों के जाल में फंसा था गौरव, होने लगी हर तरह की चैटिंग

पुलिस पूछताछ में गौरव ने बताया कि सालभर पहले अमिता आहलुवालिया और सोनू कौर नाम की लड़कियों से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई। खुद को आर्मी अफसर बताने पर वे चैटिंग में ज्यादा रुचि लेने लगीं। कई बार लाइव चैट पर उन्‍होंने उसके साथ अंतरगता की हदें पार भी हुईं। आईएसआई की एजेंटों ने उस पर सेना की जानकारियां जुटाने के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया।

सेना भर्ती का लाइव वीडियो भी भेजता था गौरव

सेना भर्ती का लाइव वीडियो भी भेजता था गौरव

जानकारी के मुताबिक गौरव ने नवंबर 2017 से लड़कियों के कहने पर सेना से जुड़ी कई जानकारी फोटो समेत शेयर कीं। गौरव ने इस बात को कबूल किया कि वो हनी ट्रैप हुआ। उसने बताया कि वो उन महिलाओं के जाल में इस कदर फंस गया था कि उनके कहे मुताबिक ही काम करता था। नवंबर से मार्च के अंत तक वो नासिक, भोपाल और सिकंदराबाद में हुई सेना भर्तियों में पहुंचा था। वहां उसने वीडियो कॉलिंग कर अमिता और सोनू को भर्ती का पूरा प्रोसेस लाइव दिखाया था। गुपचुप खिंची गई तस्वीरें भी उसने उनके साथ शेयर कीं।

ये भी पढ़ें- आरक्षण पर शिवराज के मंत्री का बयान, 90% वाले की जगह 40% वाले को बैठाना देश के लिए घातकये भी पढ़ें- आरक्षण पर शिवराज के मंत्री का बयान, 90% वाले की जगह 40% वाले को बैठाना देश के लिए घातक

गिरफ्तार होते ही गौरव ने फोड़ दिया मोबाइल फोन

गिरफ्तार होते ही गौरव ने फोड़ दिया मोबाइल फोन

पुलिस ने जब गौरव को गिरफ्तार किया तो तो सबसे पहले उसने अपना मोबाइल जमीन पर पटककर तोड़ दिया। इससे पहले कि वह मोबाइल को पूरी तरह से नष्ट करता, पुलिस ने मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया। अब मोबाइल की स्टोरेज और मेमोरी रिकवर कर डिटेल खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़ें- गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ मांगने सड़क पर उतरा बॉलीवुड, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें- मशहूर डिजाइनर का विवादित बयान-पैंट उतारने से ऐतराज है तो छोड़ दो मॉडलिंग, चले जाओ मठये भी पढ़ें- मशहूर डिजाइनर का विवादित बयान-पैंट उतारने से ऐतराज है तो छोड़ दो मॉडलिंग, चले जाओ मठ

Comments
English summary
Rohtak police on Monday arrested a 22-year old Army aspirant on charges of spying for Pakistan’s ISI, using social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X