क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोहित मर्डर केस: गिरफ्तारी के बाद अपूर्वा को क्या हो गया, कर रही है 'अजीब' बर्ताव

रोहित की मां उज्जवला के खुलासों के बाद अब अपूर्वा के पुलिस के सामने बदलते बर्ताव को लेकर बड़ी खबर आई है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने भले ही पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया हो, लेकिन इस मामले में लगातार हैरान कर देने वाली चीजें सामने आ रही हैं। पहले रोहित शेखर की मां उज्जवला ने आरोपी अपूर्वा शुक्ला तिवारी को लेकर कुछ बड़े खुलासे किए और अब पुलिस ने इस मामले में एक चौंकाने वाली बात बताई है। दिल्ली पुलिस के एक ऑफिसर ने गुरुवार को बताया कि अपूर्वा शुक्ला पुलिस के सामने बेहद 'अजीब' व्यवहार कर रही है। अपूर्वा के इस व्यवहार को देखकर पुलिस टीम भी हैरान नजर आ रही है।

'कभी पछतावा, कभी उदासीन'

'कभी पछतावा, कभी उदासीन'

दिल्ली पुलिस के एक ऑफिसर ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'अपूर्वा शुक्ला पुलिस के सामने काफी अजीब व्यवहार कर रही है। कभी वो अपने किए पर पछतावा जताती है तो कभी हत्या को लेकर एकदम उदासीन नजर आती है। चार दिनों की गहन पूछताछ के दौरान वह एक बार भी पुलिस के सामने नहीं टूटी, लेकिन अब वह रोहित तिवारी की हत्या करने को लेकर पछतावा जता रही है। पूछताछ के दौरान अपूर्वा ने यह भी दावा किया कि रोहित की मां उज्जवला अक्सर उन दोनों के रिश्ते के बीच में दखल देती थी और इसकी वजह से उन दोनों के रिलेशन पर असर पड़ रहा था।' आपको बता दें कि जिस रात रोहित तिवारी की हत्या हुई, उस रात अपूर्वा और रोहित अपने बेडरूम में थे और उनके बीच रोहित की भाभी को लेकर झगड़ा हुआ था।

ये भी पढ़ें- रोहित मर्डर केस में अपूर्वा को लेकर मां उज्जवला ने किए सनसनीखेज खुलासेये भी पढ़ें- रोहित मर्डर केस में अपूर्वा को लेकर मां उज्जवला ने किए सनसनीखेज खुलासे

अपूर्वा को पसंद नहीं थी रोहित की भाभी से नजदीकी

अपूर्वा को पसंद नहीं थी रोहित की भाभी से नजदीकी

दिल्ली पुलिस के ऑफिसर के मुताबिक, 'अपूर्वा ने रोहित को बताया था कि ना उसे उसकी भाभी के साथ उसकी नजदीकी पसंद है और ना ही उसके साथ शराब पीना। उत्तराखंड से दिल्ली लौटते वक्त रोहित ने अपूर्वा को यह कहकर चिढाया भी था कि रास्ते में उसने और उसकी भाभी ने एक ही ग्लास में शराब पी। यह सुनकर अपूर्वा को काफी गुस्सा आ गया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में अपूर्वा ने रोहित के गले को दबा दिया, रोहित ने जब उठने की कोशिश की तो अपूर्वा ने तकिए से नाक और मुंह दबाकर उसका दम घोंट दिया।'

क्राइम ब्रांच को मिली चिट्ठी?

क्राइम ब्रांच को मिली चिट्ठी?

इस बीच पुलिस सूत्रों का कहना है कि इंदौर की जिला बार एसोसिएशन ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक चिट्ठी लिखकर मांग की है कि इस मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए और साथ ही यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि अपूर्वा को फंसाया न जाए। चिट्ठी में यह भी संकेत दिया गया है कि हो सकता है कि अपूर्वा को फंसाया गया हो, क्योंकि रोहित तिवारी के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि उसे उनकी संपत्ति में कोई हिस्सा मिले। वहीं, रोहित के परिवार ने दावा किया है कि यह चिट्ठी अपूर्वा के पिता के इशारे पर लिखी गई है, जो इंदौर के एक जाने-माने वकील हैं और बार एसोसिएशन में एक ऊंचे पद पर हैं।

अपूर्वा के नाखूनों के सैंपल लिए गए

अपूर्वा के नाखूनों के सैंपल लिए गए

इस बीच रोहित तिवारी मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके घर के लैंडलाइन फोन की कॉल डिटेल मंगाई है। इसके अलावा पुलिस ने अपूर्वा के नाखूनों के सैंपल भी लिए हैं, जिससे यह पता चल सके कि दोनों के बीच लड़ाई के दौरान रोहित तिवारी की त्वचा अपूर्वा के नाखूनों में तो नहीं फंसी थी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि इस मामले में कोई सुराग ना मिले, क्योंकि नाखूनों के सैंपल रोहित की हत्या के कुछ दिन बाद लिए गए थे। इसकी वजह यह है कि शुरुआत में पुलिस को लगा था कि रोहित की मौत सामान्य परिस्थितियों में हुई है, लेकिन जब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि उसे तकिए से दम घोंटकर मारा गया है।

14 घंटे तक बरकरार रहा मौत पर रहस्य

14 घंटे तक बरकरार रहा मौत पर रहस्य

पुलिस ने 16 अप्रैल को ही रोहित के कमरे को सील कर दिया था। पुलिस का कहना है कि रात को करीब 1 बजे रोहित की हत्या करने के बाद अपूर्वा कई बार उसके कमरे में गई, इसलिए इस बात की पूरी आशंका है कि क्राइम सीन से कुछ चीजें मिट चुकी होंगी। पुलिस के मुताबिक, हो सकता है कि अपूर्वा ने कमरे के अंदर बेडशीट और तकिए को ठीक करके सबूत मिटाने की कोशिश की हो। पुलिस के एक ऑफिसर ने बताया कि अपूर्वा ने पहले रोहित का गला घोंटा और उसके बाद तकिए से उसका मुंह दबाया, ताकि वो चिल्ला ना सके। पुलिस के मुताबिक अपूर्वा 14 घंटे तक रोहित की मौत को एक रहस्य बनाए रखने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की सातों सीटों पर क्या फिर खिलेगा कमल, जानिए आंकड़े

Comments
English summary
Rohit Shekhar Murder Case: Apoorva Shows Confusing Behaviour In Front Of Police: Cop.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X