क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वो 5 अहम सुराग, जिनके जरिए क्राइम ब्रांच ने सुलझाई रोहित की मर्डर मिस्ट्री

रोहित शेखर मर्डर केस की तहकीकात के लिए क्राइम ब्रांच ने कड़ियों को जोड़ना शुरू किया तो कई चौंकाने वाले पहलू उसके सामने आए।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने आखिरकार पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है। रोहित शेखर की मौत के 9 दिन बाद क्राइम ब्रांच ने हत्या के इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस को इस मामले में शुरुआत से ही रोहित की पत्नी अपूर्वा पर शक था। पुलिस ने अपूर्वा शुक्ला से लगातार तीन दिनों तक गहन पूछताछ की और इसके बाद रोहित शेखर की मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठा दिया। दरअसल, रोहित शेखर मर्डर केस की जांच में क्राइम ब्रांच के हाथ ऐसे पांच अहम सुराग लगे थे, जिनके आधार पर तहकीकात करते हुए उसने इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया।

उज्जवला के बयान से जुड़ी तहकीकात की कड़ी

उज्जवला के बयान से जुड़ी तहकीकात की कड़ी

रोहित शेखर की मौत बेहद संदिग्ध हालातों में हुई थी। इसके बाद जब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई और उसमें पता चला कि रोहित को गला घोंटकर मारा गया है तो पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर केस की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी। मामले की तहकीकात के लिए क्राइम ब्रांच ने कड़ियों को जोड़ना शुरू किया तो सबसे पहले सामने आया रोहित की मां उज्जवला का बयान। उज्जवला के बयान ने शक की सुईं को अपूर्वा शुक्ला तिवारी की तरफ मोड़ दिया। उज्जवला ने बताया, 'अपूर्वा और रोहित के बीच रिश्ते दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे थे। शादी के अगले दिन से ही पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया था और दोनों अलग-अलग सोते थे। यही वजह थी कि दोनों आपसी सहमति से तलाक की तैयारी कर रहे थे और अगर सबकुछ ठीक रहता तो जून में अपूर्वा और रोहित अलग हो सकते थे।' इस बयान के बाद क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा से रोहित के मर्डर को लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- रोहित शेखर के कत्ल की रात, 90 मिनट में अपूर्वा ने कर दिया खेल खत्म: पुलिसये भी पढ़ें- रोहित शेखर के कत्ल की रात, 90 मिनट में अपूर्वा ने कर दिया खेल खत्म: पुलिस

अपूर्वा ने अपना मोबाइल फॉर्मेट क्यों किया?

अपूर्वा ने अपना मोबाइल फॉर्मेट क्यों किया?

पूलिस सूत्रों के मुताबिक, रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा के शक के दायरे में आने के बाद क्राइम ब्रांच ने उसका मोबाइल जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया। जांच करने पर पता चला कि मोबाइल को फॉर्मेट किया गया है, जिसकी वजह से उसमें से कई चीजें डिलीट हो चुकी हैं। पुलिस ने जब अपूर्वा से मोबाइल को फॉर्मेट करने का कारण पूछा तो वो कई स्पष्ट वजह नहीं बता पाई, जिसके बाद अपूर्वा के ऊपर पुलिस का शक और गहरा हो गया।

बयान बदलने से पुख्ता हुआ शक

बयान बदलने से पुख्ता हुआ शक

पुलिस सूत्रों का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम के साथ पूछताछ में अपूर्वा बार-बार अपने बयान बदल रही थी, जिससे उसका शक गहरा गया। अपूर्वा के अलावा क्राइम ब्रांच ने रोहित के भाई सिद्धार्थ, उसके नौकर भोलू, ड्राइवर अखिलेश और दो नौकरानियों से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित शेखर की जिस रात मौत हुई, उस रात पहली मंजिल पर उनकी पत्नी अपूर्वा, घर का नौकर भोलू और ड्राइवर अखिलेश थे, जबकि रोहित का भाई सिद्धार्थ और दो नौकरानियां ग्राउंड फ्लोर पर थीं। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम अपूर्वा शुक्ला तिवारी, एक नौकरानी और नौकर भोलू को पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर लेकर गई, जहां उसके हाथ अहम सुराग लगे।

कमरे में मिले खून से सने टिशू पेपर

कमरे में मिले खून से सने टिशू पेपर

क्राइम ब्रांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रोहित शेखर मर्डर केस की जांच के दौरान टीम को उसके कमरे से खून से सने कुछ टिशू मिले। यहां से पुलिस का शक इस बात को लेकर पुख्ता हो गया कि घर के ही किसी सदस्य ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। दरअसल, रोहित को नकसीर चलने की बीमारी थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि रोहित की नकसीर सोते हुए नहीं चली। बल्कि, गला घोंटने के दौरान उसकी थायराइड की ग्रंथियां फट गईं और उसकी नाक से खून निकल आया। कमरे से जो टिशू पेपर मिले, उनसे रोहित के खून को साफ किया गया था।

सीसीटीवी कैमरों को किसने खराब किया

सीसीटीवी कैमरों को किसने खराब किया

क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहित मर्डर केस की जांच शुरू की तो उसकी नजर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों पर गई। जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो पता चला कि घर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में से दो कैमरे खराब हैं। पुलिस को शक हुआ कि इन कैमरों को जान बूझकर खराब किया गया है। इसके बाद जब क्राइम ब्रांच की टीम ने इस केस की कड़ियों को एक-एक कर जोड़ा तो सामने आया को रोहित शेखर की हत्या उसकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी ने ही की है।

ये भी पढ़ें- पूर्वी दिल्ली से मैदान में गौतम गंभीर, क्या कहते हैं इस सीट के आंकड़े

Comments
English summary
Rohit Shekhar Murder Case: 5 Clues, Through Which Police solved Murder Case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X