क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोहित मर्डर केस में अपूर्वा को लेकर मां उज्जवला ने किए सनसनीखेज खुलासे

रोहित की पत्नी अपूर्वा को लेकर अब मां उज्जवला ने कुछ बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Google Oneindia News

Recommended Video

Rohit Shekhar Tiwari Case में मां Ujjwala Sharma का सन्न कर देने वाला खुलासा | वनइंड़िया हिंदी

नई दिल्ली। यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में पत्नी अपूर्वा शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद अब इस केस से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें पुलिस के सामने आ रही हैं। हत्या के इस मामले में रोहित की मां उज्जवला ने शुरुआत में ही पुलिस को बता दिया था कि रोहित और अपूर्वा के रिश्ते ठीक नहीं थे और दोनों बहुत जल्द तलाक लेने वाले थे। अब उज्जवला ने रोहित शेखर मर्डर केस को लेकर कुछ और बड़े खुलासे किए हैं। उज्जवला ने बताया है कि उन्होंने अपने बेटे रोहित को अपूर्वा के बारे में काफी पहले ही चेतावनी दी थी, लेकिन उसने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया।

'मां का लाडला कहकर चिढ़ाती थी अपूर्वा'

'मां का लाडला कहकर चिढ़ाती थी अपूर्वा'

रोहित शेखर मर्डर केस को लेकर उनकी मां उज्जवला ने गुरुवार को नए खुलासे करते हुए बताया, 'मैंने अपने बेटे को अपूर्वा शुक्ला के बारे में काफी पहले चेतावनी देकर सतर्क किया था, लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी। रोहित की हत्या करके अपूर्वा ने मेरे पूरे परिवार को खत्म कर दिया। शादी के कुछ दिनों बाद ही अपूर्वा पिछले साल मई के आस-पास रोहित को छोड़कर चली गई थी। इसके बाद अपूर्वा ने रोहित को दो कानूनी नोटिस भेजे। अपूर्वा को इस बात से भी परेशानी थी कि रोहित अपनी मां यानी मुझे बहुत ज्यादा प्यार करता था। वो अक्सर रोहित को 'मां का लाडला' कहकर चिढ़ाती थी।'

ये भी पढ़ें- वो 5 अहम सुराग, जिनके जरिए क्राइम ब्रांच ने सुलझाई रोहित की मर्डर मिस्ट्रीये भी पढ़ें- वो 5 अहम सुराग, जिनके जरिए क्राइम ब्रांच ने सुलझाई रोहित की मर्डर मिस्ट्री

'कानूनी नोटिस में दी थी धमकी'

'कानूनी नोटिस में दी थी धमकी'

रोहित की मां उज्जवला ने आगे बताया, 'अपूर्वा ने रोहित को भेजे कानूनी नोटिस में धमकी दी थी कि अगर उसने, उसके साथ सुलह नहीं की तो वह रोहित के खिलाफ क्रिमिनल या सिविल एक्शन लेगी। इन नोटिसों में अपूर्वा ने उसके ऊपर निराधार और झूठे आरोप लगाए थे और यह सब उसने उस वक्त किया, जब रोहित अस्पताल में भर्ती था।' उज्जवला ने बताया कि पिछले साल 12 सितंबर को रोहित की एक सर्जरी हुई थी और अगले दिन उज्जवला अपने वकील वेदांत वर्मा के घर पर अपूर्वा से मिलने वाली थी। वो अपूर्वा का इंतजार कर ही रही थी कि रोहित ने उन्हें फोन करके बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सुलह कर चुका है।

'अपूर्वा कहती थी, परिवार को छोड़ क्यों नहीं देते'

'अपूर्वा कहती थी, परिवार को छोड़ क्यों नहीं देते'

उज्जवला ने इस बारे में और जानकारी देते हुए बताया, 'उस वक्त अपूर्वा ने हमें काफी परेशान किया। मैंने उसे बताया कि रोहित इस वक्त अस्पताल में है और इसी वजह से वो हमारे वकील के घर पर मुझसे मिलने के लिए तैयार हुई। लेकिन फिर, रोहित ने मुझे बताया कि उन्होंने सुलह कर ली है। मैंने उससे कहा कि तुमने ऐसा क्यों किया? वो आपसी सहमति और यहां तक कि मेंटेनेंस के आधार पर तलाक ले सकता थी। शादी के पहले दिन से ही अपूर्वा को मुझसे, रोहित के भाई राजीव जी से और उनके परिवार से, जो हमारे काफी करीबी थे, सबसे दिक्कत थी। वो अक्सर रोहित को 'मां का लाडला' कहकर चिढ़ाती और उससे कहती कि तुम अपने परिवार को छोड़ क्यों नहीं देते।'

रोहित क्यों नहीं होना चाहता था अपूर्वा से अलग

रोहित क्यों नहीं होना चाहता था अपूर्वा से अलग

रोहित की मां ने बताया, 'मेरे बेटे ने अपूर्वा के साथ उस वक्त सुलह कर ली क्योंकि वो चाहता था कि उसके पिता (एनडी तिवारी) शांतिपूर्वक अपनी अंतिम यात्रा पर जाएं। उसने मुझसे कहा था कि हमारे परिवार को लेकर पहले ही काफी विवाद हैं, अगर मैं अपनी पत्नी से अलग होता हूं तो इससे विवाद और ज्यादा बढ़ेंगे। मुझे उसे जून तक का समय देने दीजिए, हो सकता है वो बदल जाए। दरअसल डॉक्टरों ने हमें बता दिया था कि रोहित के पिता के पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है और इसीलिए वो अपने पिता की प्रतिष्ठा को खराब नहीं करना चाहता था।' आपको बता दें कि यूपी और उत्तराखंड के सीएम रहे एनडी तिवारी का बीमारी के बाद पिछले साल अक्टूबर में निधन हो गया था।'

पहले अपूर्वा से शादी नहीं करना चाहता था रोहित

पहले अपूर्वा से शादी नहीं करना चाहता था रोहित

उज्जवला के मुताबिक, 'अपने परिवार के प्रति रोहित के लगाव को लेकर अपूर्वा को उस वक्त भी परेशानी थी, जब दोनों की शादी नहीं हुई थी और दोनों प्रेम संबंधों में थे, इसीलिए दोनों ने दिसंबर 2017 में एक ब्रेक लेने का फैसला किया। यहां तक कि उस दौरान रोहित ने फैसला किया था कि वो अपूर्वा से शादी नहीं करेगा। हालांकि, इसके बाद 2 अप्रैल को उसने मुझे बुलाया और कहा कि वो अपूर्वा से शादी करना चाहता है। हम 3 अप्रैल को रोहित की शादी के लिए किसी और लड़की से मिलने वाले थे लेकिन जब उसने मुझे ये बात बताई तो मैं उसकी बात मान गई। अपूर्वा ने रोहित से कहा कि वो उसे बहुत प्यार करती है और उसके लिए उसने कई मंदिरों में प्रार्थना की है। इन बातों को सुनकर रोहित का दिल पिघल गया।'

'उस दिन कार में और भी लोग थे'

'उस दिन कार में और भी लोग थे'

रोहित की मां ने आगे बताया, 'अब वही अपूर्वा मनगढंत कहानियों, कि रोहित अपनी भाभी के साथ एक ही ग्लास में शराब पीता था, के जरिए मेरे बेटे की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है। वो एक मॉडर्न और शिक्षित महिला है, वो इस तरह के छोटे विचार कैसे रख सकती है। एक परिवार के अंदर अक्सर लोग एक ही गिलास से पानी या दूसरी चीजें पी लेते हैं। उस दिन उस कार में केवल रोहित और उसकी भाभी ही नहीं थे, बल्कि और लोग भी मौजूद थे। अगर रोहित को लेकर अपूर्वा इतनी ही पजेसिव थी, तो उसने सितंबर में हुई उसकी सर्जरी के बाद 6 महीने की रिकवरी के दौरान उसे अकेला क्यों छोड़ दिया था?'

ये भी पढ़ें- दिल्ली की सातों सीटों पर क्या फिर खिलेगा कमल, जानिए आंकड़े

Comments
English summary
Rohit Shekhar's Mother Ujjwala Reveals New Disclosure About Murder Case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X