क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोहित शेखर हत्या मामला: कोर्ट ने आरोपी पत्नी अपूर्वा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

Google Oneindia News

Recommended Video

ND Tiwari के बेटे Rohit Shekhar Tiwari की Wife Apoorva Shukla Tihad Jail में बंद | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। यूपी और उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर (Rohit Shekhar) की मौत के मामले में पत्नी अपूर्वा को साकेत कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। रोहित शेखर की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार किया था। रोहित शेखर की मौत के मामले में पुलिस शुरुआत से ही उनकी पत्नी अपूर्वा की भूमिका को संदिग्ध मान रही थी जबकि मां उज्ज्वला ने भी अपूर्वा पर कई आरोप लगाए थे।

अपूर्वा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

अपूर्वा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

क्राइम ब्रांच की टीम रोहित की मौत के बाद से अपूर्वा से लगातार पूछताछ कर रही थी। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान अपूर्वा जांच टीम के सामने लगातार अपने बयान भी बदल रही थी। रोहित की 16 अप्रैल को अपने बंगले में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया था कि ये हत्या का मामला है।

ये भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी हुए बीजेपी में शामिल, हंसराज हंस से है ये खास रिश्ताये भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी हुए बीजेपी में शामिल, हंसराज हंस से है ये खास रिश्ता

रोहित की हत्या के आरोप में किया गया था गिरफ्तार

रोहित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने की वजह से मौत की बात सामने आई थी। दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजीव रंजन ने बताया है कि फोरेंसिक सबूतों के आधार पर अपूर्वा की गिरफ्तार हुई है। उसने पति को मारने की बात स्वीकार भी कर ली है। उसने अपनी शादी से खुश नहीं होने की बात कही है। अपूर्वा ने 16 अप्रैल को रोहित के कमरे में जाकर उसकी जान ली थी। बता दें कि रोहित शेखर की मौत के मामले में क्राइम ब्रांच की टीम उनकी पत्नी अपूर्वा, भाई सिद्धार्थ, नौकर भोलू, ड्राइवर अखिलेश और दो नौकरानियों से पूछताछ कर रही थी।

उज्ज्वला ने भी लगाए थे अपूर्वा पर आरोप

उज्ज्वला ने भी लगाए थे अपूर्वा पर आरोप

पुलिस सूत्रों का कहना था कि रोहित शेखर की जिस रात मौत हुई, उस रात पहली मंजिल पर उनकी पत्नी अपूर्वा, घर का नौकर भोलू और ड्राइवर अखिलेश थे, जबकि रोहित का भाई सिद्धार्थ और दो नौकरानियां ग्राउंड फ्लोर पर थीं। रोहित की मां उज्ज्वला ने भी अपूर्वा और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उज्ज्वला ने बताया कि अपूर्वा और रोहित के बीच रिश्ते दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे थे। यही वजह थी कि दोनों आपसी सहमति से तलाक की तैयारी कर रहे थे और अगर सबकुछ ठीक रहता तो जून में अपूर्वा और रोहित अलग हो सकते थे।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
Rohit Shekhar death case: Apoorva Tiwari sent to 14-day judicial custody
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X