क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MeToo: महिला ने रोहित रॉय पर लगाया जबरदस्ती करने का आरोप, एक्टर ने कहा- वो मैं नहीं कोई और रहा होगा

Google Oneindia News

Recommended Video

MeToo: Rohit Roy accused of sexual Harassment by Anonymous women| FilmiBeat

नई दिल्‍ली। #MeToo ने बॉलीवुड में पैर फैला लिया है। एक के बाद एक एक्‍टर और डायरेक्‍टर पर महिलाओं से जबरदस्‍ती करने के आरोप लग रहे हैं। इसी क्रम में महिला ने एक पत्रकार की मदद से टीवी-फिल्‍म एक्‍टर राहित रॉय पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि जब वह 16 साल की थीं, तब उन्‍हें रोहित रॉय ने काफी परेशान किया था। महिला का कहना है कि रोहित रॉय ने उन्‍हें अश्‍लील मैसेज भेजते थे। इतना ही नहीं महिला ने यह भी बताया कि रोहित ने कई बार उनसे जबरदस्‍ती करने और किस करने की कोशिश की जबकि उनकी पत्‍नी बगल वाले कमरे में हुआ करती थी।

रोहित ने ऑफिस में काम करने के लिए बुलाया था

रोहित ने ऑफिस में काम करने के लिए बुलाया था

महिला ने बताया कि ''मुझे स्कूल में नोकरी मिल रही थी, लेकिन रोहित ने मुझे अपने ऑफिस में काम करने के लिए बुलाया। यह बहुत अच्‍छा हुआ कि मैं कभी वहां नहीं गई। आपको बता दें कि इन दिनों #MeToo मूवमेंट का दौर जारी है। जहां लगातार बॉलीवुड सितारों पर महिलाएं यौन उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं। तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद अब चेतन भगत, अलोक नाथ , कैलाश खेर, वरुण ग्रोवर , जैसे कई बॉलीवुड हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं।

रोहित ने कहा- मैं नहीं कोई और होगा

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित रॉय ने इन्‍हें पूरी तरह से गलत ठहराया है। एक निजी न्‍यूज चैनल से इस विषय पर बात करते हुए रोहित ने कहा, 'मैं वह शख्‍स ही नहीं हूं, जिसके बारे में यह महिला बात कर रही है। मैंने अपना अकाउंट पूरी तरह चेक किया है, मैंने कभी किसी को कोई गंदे संदेश नहीं भेजे। लेकिन मैं यह जरूर जानना चाहूंगा कि वह इंसान कौन है? आपको पता चले तो मुझे भी बताएं।'

मोदी के मंत्री और पूर्व पत्रकार एमजे अकबर पर लगा आरोप

मोदी के मंत्री और पूर्व पत्रकार एमजे अकबर पर लगा आरोप

एमजे अकबर का नाम पत्रकार प्रिया रमानी ने लिया है। प्रिया ने लिखा कि उन्होंने पिछले साल 'वोग' पत्रिका में अपने साथ हुए यौन शोषण का स्मरण लिखा था और कहानी की शुरुआत एमजे अकबर के साथ हुई घटना से की थी। प्रिया ने तब एमजे अकबर का नाम नहीं लिया था, लेकिन 2017 की स्टोरी का लिंक शेयर करते हुए एमजे अकबर का नाम लिख दिया। कहा कि यह कहानी जिससे शुरू होती है, वह एमजे अकबर है। प्रिया ने लिखा है कि उस रात वह भागी थीं। फिर कभी उसके साथ अकेले कमरे में नहीं गईं। प्रिया रमानी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किया। बता दें कि एमजे अकबर कई अखबारों और पत्रिकाओं में संपादक रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें- भारत के युवा वैज्ञानिकों को मॉडल्‍स और सेक्‍स वीडियो से जाल में फंसा रहा पाकिस्‍तानइसे भी पढ़ें- भारत के युवा वैज्ञानिकों को मॉडल्‍स और सेक्‍स वीडियो से जाल में फंसा रहा पाकिस्‍तान

Comments
English summary
Actor Rohit Roy has been accused of sexually harassing an unnamed woman. The accuser, who reached out to a journalist through social media, alleged that she had been persistently harassed by Rohit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X