क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: इस शहर में खुला पहला 'रोबोट रेस्टोरेंट', फर्राटेदार अंग्रेजी में पूछते हैं रोबोट- सर खाने में क्या लेंगे?

Google Oneindia News

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के जूबिली हिल्स में पहली बार ऐसी रेस्तरां खोली गई है जो पूरी तरह से रोबोटिक है। यहां ग्राहकों को भोजन इंसान नहीं बल्कि रोबोट परोसेंगे। रोबोट रेस्तरां' में आपको जाने के बाद एक और अच्छी बात देखने मिलेगी कि ये सभी वेटर अपने ग्राहकों की भली भांति सेवा तो करते हैं साथ ही ये उनके सभी सवालों का जवाब अंग्रेजी और तमिल में भी देते हैं। बता दें कि इससे पहले चेन्नई में रोबोटिक रेस्तरां खोली गई थी। देश में पहली बार इस राज्य में इस तरह की रेस्तरां की शुरुआत हुई थी।

हैदराबाद में खुले रोबो किचन के नाम से शुरू किए गए इस रेस्तरां के मालिक मणिकांत का कहना है कि वे यहां आने वाले ग्राहकों को पहले एक टैब उपलब्ध करवाते हैं। इसके बाद वे टैब में दिए गए मेन्यू से वे अपना ऑर्डर बताते हैं जो किचन तक पहुंच जाता है। इसके बाद वहां से रोबोट उनका खान लाकर उनके टेबल तक पहुंचा कर आता है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले चेन्नई में ऐसे रेस्तरां की शुरुआत की गई तो हमने सोचा कि हैदराबाद में भी इसे लाया जाए। क्योंकि लोगों का रिस्पांस इसके प्रति काफी सकारात्मक आ रहा था।

VIDEO: इस शहर में खुला पहला रोबोट रेस्टोरेंट, फर्राटेदार अंग्रेजी में पूछते हैं रोबोट- सर खाने में क्या लेंगे?

बता दें कि दुनिया का पहला रोबोटिक रेस्तरां सबसे पहले 2015 में जापान में खुला था। जापान के नागासाकी में यह 2015 में खुला था। हालांकि जापान का ये प्रयोग सफल नहीं रहा और ग्राहकों की शिकायत के बाद होटल में मौजूद 243 रोबोट में से आधे रोबोट को सेवा से निकाल दिया था। इसकी लोकप्रियता अब धीरे-धीरे दुनियाभर में बढ़ रही है। नेपाल में भी रोबोटिक रेस्तरां की शुरुआत हो चुकी है।

Comments
English summary
Robo Kitchen, a first of its kind restaurant in Hyderabad, has robots to serve food to the customers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X