क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Akhilesh Singh : कहलाते थे रायबरेली के रॉबिनहुड, गांधी परिवार भी नहीं दे सका मात

Google Oneindia News

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के पिता व पूर्व विधायक अखिलेश सिंह का मंगलवार सुबह निधन हो गया है। लंबे समय से कैंसर से पीड़ित अखिलेश सिंह ने आज सुबह लखनऊ के पीजीआई में आखिरी सांस ली,उनके निधन की सूचना पर शहर में शोक की लहर छा गई है। बता दें कि उनका पार्थिव शरीर रायबरेली स्थित पैतृक गांव लालूपुर लाया जाएगा और वहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अखिलेश सिंह कहलाते थे रायबरेली के 'रॉबिनहुड'

अखिलेश सिंह कहलाते थे रायबरेली के 'रॉबिनहुड'

यूं तो सियासत में रायबरेली की पहचान गांधी परिवार के गढ़ के तौर पर है लेकिन रायबरेली में ही पूर्व विधायक अखिलेश सिंह की हनक गांधी परिवार से ज्यादा मानी जाती रही है,सरकार किसी की भी सूबे में हो, अखिलेश सिंह के कद को कोई छोटा नहीं कर पाया, हालांकि अखिलेश सिंह की छवि एक बाहुबली की रही थी, उन पर कई मामले भी दर्ज थे, इसके बाद भी लोग उन्हें पसंद करते थे।

यह पढ़ें: राजकपूर की बेटी से राजीव गांधी की शादी कराना चाहती थीं इंदिरा गांधी लेकिन... यह पढ़ें: राजकपूर की बेटी से राजीव गांधी की शादी कराना चाहती थीं इंदिरा गांधी लेकिन...

निर्दलीय चुनाव जीता

निर्दलीय चुनाव जीता

अखिलेश सिंह ने 90 के दशक में अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की और विधायक बने लेकिन कांग्रेस पार्टी से विवाद के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी और फिर निर्दलीय विधायक बने, साल 2011 में पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बने और 2012 में पार्टी के विधायक बने, साल 2016 से विधायक ने अपनी बेटी अदिति सिंह को कांग्रेस में शामिल करवाया और 2017 के चुनावों में बेटी को सबसे ज्यादा वोटों से जितवा कर रिकॉर्ड कायम किया।

13 साल तक कांग्रेस से अलग रहे अखिलेश सिंह

13 साल तक कांग्रेस से अलग रहे अखिलेश सिंह

अखिलेश सिंह 13 साल तक कांग्रेस से अलग रहे, 1999 में जब कैप्टन सतीष शर्मा रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने आए तो अखिलेश सिंह के विरोध से उनकी नींद हराम हो गई थी, साल 2002 में राकेश पांडेय की हत्या के बाद अखिलेश सिंह को कांग्रेस से बाहर कर दिया गया था। कांग्रेस नेताओं ने अखिलेश को हराने के लिए सत्ता और धन सबका इस्तेमाल किया, लेकिन अखिलेश सिंह जेल में रहते हुए भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीत गए, वे करीब 24 साल तक रायबरेली सदर सीट से विधायक रहे।

गांधी परिवार भी नहीं दे पाया मात

गांधी परिवार भी नहीं दे पाया मात

रायबरेली भले ही कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है लेकिन जब विधायक अखिलेश सिंह ने पार्टी छोड़ी तो रायबरेली सदर विधानसभा सीट से उनके अलावा कोई दूसरी पार्टी का नेता जीत नहीं सका। साल 2019 में रायबरेली से सोनिया गांधी की बड़ी जीत में अखिलेश सिंह की बेटी और कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का बहुत बड़ा हाथ माना गया था।

यह पढ़ें: Khayyam no more: 'रेखा ने मेरी उमराव जान को हमेशा के लिए अमर कर दिया'यह पढ़ें: Khayyam no more: 'रेखा ने मेरी उमराव जान को हमेशा के लिए अमर कर दिया'

Comments
English summary
Five-time MLA and the Robin Hood of Rae Bareli Akhilesh Singh died at the SGPGI Hospital in Lucknow early on Tuesday morning after a prolonged illness. Read his Profile.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X