क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रॉबर्ट वाड्रा का पीएम मोदी पर हमला, बोले- शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते

Google Oneindia News

नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पीएम मोदी का वीआईपी ट्रीटमेंट पर मजाक उड़ाया। उन्होंने उनके भाई प्रहलाद मोदी द्वारा खुद के लिए एस्कार्ट मुहैया कराने की मांग को लेकर ये हमला बोला। वाड्रा ने ये पोस्ट प्रहलाद मोदी के पुलिस की ओर से एस्कार्ट मुहैया नहीं कराए जाने से नाराज होकर जयपुर के बगरू थाने के बाहर धरने पर बैठने के एक दिन बाद किया।

robert vadra attack on pm modi over his brother wants police escort

वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। यही बात हमारे प्रधानमंत्री पर भी लागू होनी चाहिए जो आए दिन दूसरों पर महत्वपूर्ण होने का तंज कसते रहते हैं। क्या यही अच्छे दिन हैं जो उनके भाई स्वयं अपने आप को एस्कॉर्ट गाड़ी दिलाने के लिए धरने पर बैठे हैं?

पीएम मोदी कामदार कि नामदार

रॉबर्ट वाड्रा ने आगे लिखा कि आज प्रधानमंत्री जी के भाई इस बात पर धरने पर बैठे हैं कि उन्हें एस्कॉर्ट गाड़ी चाहिए। यह कितना उचित है? क्या यह नामदार है या कामदार? प्रधानमंत्री जी इन्हीं अच्छे दिनों की चर्चा किया करते थे? क्या आज प्रधानमंत्री जी नहीं कहेंगे बहुत हुआ?

'मेरी सुरक्षा आधी कर दी गई'

वाड्रा ने कहा कि मुझे हर तरफ से खतरा बताए जाने के बावजूद मेरी सुरक्षा आधी कर दी गई। मुझे वह समय भी याद है जब मेरी मां की सुरक्षा में दिए गए 2 सुरक्षाकर्मी भी बिल्कुल हटा लिए गए, जबकि उनके घर के बाहर लोगों का लाइन लगी रहती है जो किसी न किसी कारणवश मिलना चाहते हैं। इसमें किसी भी प्रकार के लोग हो सकते हैं। लेकिन हमने सम्मानपूर्वक सरकार के इस फैसले को माना।

'प्रहलाद मोदी नहीं थे योग्य'

इस पूरे विवाद पर जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रहलाद मोदी सड़क मार्ग से जयपुर आ रहे थे और इसके लिए उन्होंने एस्कार्ट की मांग की जिसके लिए वह योग्य नहीं थे। हमारे पास उनको दो पीएसओ उपलब्ध कराने के आदेश थे जो पहले से मौजूद थे ताकि उनके साथ आगे जा सकें। लेकिन मोदी उन्हें अलग पुलिस वाहन की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
robert vadra attack on pm modi over his brother wants police escort
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X