क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सड़क के डॉक्टर ने दिया एक सुझाव जिससे रुक सकती है मौत

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

हैदराबाद में सड़क के डॉक्टर के नाम से चर्चा में आये गंगाधर तिलक कटनम ने ऐसे सुझाव दिये हैं, जिन्हें अमल में लाया जाये मौत अपने हथ‍ियार डाल सकती है। और तो और 2020 तक भारत एक सुंदर देश बन सकता है। [For full interview click on PREVIOUS]

Gangadhara Tilak

क्या है सुझाव

सरकार एक मोबाइल ऐप बनाये, जिसके अंतर्गत देश के किसी भी कोने से कोई भी व्यक्त‍ि अगर सड़क पर गड्ढा देखे, तो उसकी फोटो खींचे और इलाके के नाम, सड़क के नाम और खुद के नाम-पते के साथ अपलोड कर दे। अपलोड करते ही संबंध‍ित तस्वीर थाने और नगर निगम के सिस्टम पर ऑटोमेटिक आ जाये। संबंध‍ित अध‍िकारी की जिम्मेदारी होनी चाहिये कि वह उस गड्ढे को 2 दिन में भरवाये। अगर नहीं भरवाता है, तो थाने से पुलिस इंस्पेक्टर जाये और सीधे वॉरंट जारी कर दे।

कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस इंस्पेक्टर के ख‍िलाफ ऐक्शन लिया जाये। और अगर सूचना दिये जाने के बाद गड्ढा नहीं भरता है और कोई एक्सीडेंट होता है, तो मुआवजा नगर निगम के अध‍िकारी से वसूला जाये। जुर्माना नहीं देने पर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाये।

दूसरा सुझाव हेल्पलाइन नंबर का

सरकार एक हेल्पलाइन नंबर जारी करे और जनता से कहे कि अगर वो सड़क पर गड्ढा देखे, तो उस टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके उसकी सूचना दे। यह उन नंबर उन लोगों के लिये सुविधाजनक होगा जिसके पास स्मार्ट फोन नहीं है। गड्ढे की सारी सूचना प्राप्त होने के बाद कॉल-सेंटर ऑपरेटर का काम होगा, संबंध‍ित विभाग के इंजीनियर और थाने में उसकी सूचना भेजे।

लेकिन हां हेल्पलाइन महज औपचारिकता के लिये जारी न की जाये। वर्तमान में तमाम सरकारी हेल्पलाइन नंबर ऐसे हैं, जिन पर कॉल करने पर जवाब मिलता है- dial 1 for English, हिन्दी के लिये 1 डायल करें के बाद... 1, 2, 3 में ही कॉल कट जाती है। जनता की बात पहुंच ही नहीं पाती।

गंगाधर तिलक का मानना है कि अगर इस आईडिया पर काम किया जाये तो जनता की भागीदारी से सड़कें सुंदर बनायी जा सकती हैं और साथ ही सड़क निर्माण में होने वाला भ्रष्टाचार भी कम हो सकता है।

English summary
In an interview with Oneindia Doctor of Roads Gangadhara Tilak Katnam suggested some good Ideas to make the country beautiful.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X