क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बसपा सुप्रीमो से मिलने पहुंचे जयंत चौधरी, स्वागत के लिए गेट पर आई मायावती

Google Oneindia News

लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता जयंत चौधरी ने शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती से लखनऊ में मुलाकात की। बता दें कि रालोद यूपी में सपा-बसपा गठबंधन की एक सहयोगी पार्टी है। इस गठबंधन में रालोद को तीन लोकसभा सीटें मिली हैं। इस गठबंधन की घोषणा के बाद रालोद के नेता जयंत चौधरी ने पहली बार मायावती से मुलाकात की है। जयंत चौधरी शनिवार शाम चार बजे मायावती के लखनऊ स्थित आवास पहुंचे।

जयंत ने मायावती को श़ॉल और किताबें भेंट कीं

जयंत ने मायावती को श़ॉल और किताबें भेंट कीं

मायावती जयंत चौधरी का स्वागत करने खुद अपने आवास के गेट पर पहुंची। मायावती से पहली बार मिल रहे जयंत ने उन्हें श़ॉल और कुछ किताबें भेंट की। इस दौरान बसपा के एक मात्र सांसद सतीश मिश्रा भी उनके साथ मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इस बैठक में जयंत चौधरी मायावती के साथ मिलकर पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर रणनीति तय करेंगे। ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि, जल्द मायावती और जयंत चौधरी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक साझा रैली कर सकते हैं।

यूपी में तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है आऱएलडी

यूपी में तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है आऱएलडी

वहीं मीडिया में चल रही खबरें के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले जयंत ने कुछ दिनों पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की थी। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा ने गठबंधन किया है। 80 लोकसभा सीटों में सपा 37 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इन दोनों ने रालोद के लिए तीन सीट छोड़ी है, जबकि दोनों दल अमेठी और रायबरेली में भी अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा करेंगे।

<strong>यूपी: दिग्गज भाजपा सांसद सपा में शामिल, अखिलेश ने दिया लोकसभा का टिकट</strong>यूपी: दिग्गज भाजपा सांसद सपा में शामिल, अखिलेश ने दिया लोकसभा का टिकट

 मुलायम सिंह के लिए मैनपुरी आकर जनता से वोट मांगेंगी मायावती

मुलायम सिंह के लिए मैनपुरी आकर जनता से वोट मांगेंगी मायावती

बसपा प्रमुख मायावती सपा संरक्षक मुलायम सिंह के लिए मैनपुरी आकर जनता से वोट मांगेंगी। वे 19 अप्रैल को यहां जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश भर इनकी 11 संयुक्त रैलियां होनी हैं। शुरुआत होली के बाद होगी। के लिए भी कन्नौज में 25 अप्रैल को जनसभा करेंगी। सपा-बसपा की संयुक्त रैली 1 मई को फिरोजाबाद में, 8 मई को आजमगढ़ में, 13 मई को गोरखपुर में और 16 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होगी।

भाजपा को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले लगा बड़ा झटका, असम में सांसद ने छोड़ी पार्टीभाजपा को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले लगा बड़ा झटका, असम में सांसद ने छोड़ी पार्टी

Comments
English summary
RLD leader Jayant Chaudhary meets BSP supremo Mayawati in Lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X