क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#RKNagarElectionResult: जयललिता की सीट पर उनसे भी ज्‍यादा वोटों से जीते दिनाकरण, जानिए SHOCKING FACTS

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री जय‍ललिता के निधन के बाद से खाली हुई चेन्‍नई के आरके नगर विधानसभा सीट उपचुनाप में टीटीवी दिनाकरण को बड़ी जीत मिली है। वो इस सीट से निर्दलीय उम्‍मीदवार थे। नतीजों के मुताबिक दिनाकरण को 89013 वोटों मिले हैं जबकि AIADMK के मधुसुदन के सिर्फ 48306 वोट मिले। वहीं, डीएमके के मरुधु गणेक के 24651 वोट मिले। इस उप चुनाव में जो सबसे हैरान करने वाली है वो ये है कि भारतीय जनता पार्टी को नोटा (NOTA) से भी कम वोट मिले हैं। नतीजों के मुताबिक बीजेपी को 1417 वोट मिले हैं वहीं 2373 लोगों ने NOTA का इस्‍तेमाल किया है।

#RKNagarElectionResult: जयललिता की सीट पर उनसे भी ज्‍यादा वोटों से जीते दिनाकरण, जानिए शॉकिंग फैक्‍ट्स

अम्‍मा की सीट पर उनसे भी बड़े अंतर से जीते दिनाकरन

पिछले विधानसभा चुनाव में जयललिता ने आरके नगर सीट से ही जीत हासिल की थी। उन्होंने द्रमुक उम्मीदवार शिमला मुथुचोझान को 39,545 मतों के अंतर से पराजित किया। अभी तो जानकारी मिली है उसके मुताबिक दिनाकरण को 89013 वोट मिले, जबकि AIADMK के ई. मधुसुदन को 48306 वोट मिले, वहीं DMK के प्रत्याशी को सिर्फ 24651 वोट मिले। दिनाकरण 40 हजार मतों के अंतर से AIADMK के प्रत्‍याशी को हराया है। दिनाकरण को जयललिता से 1116 वोट ज्‍यादा मिले हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कसा BJP पर तंज

दिनाकरण की इस जीत पर राज्‍यसभा सुब्रमण्यम स्वामी ने खुशी जताई। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ही पार्टी बीजेपी को आड़े हाथों लिया और तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि 'तमिलनाडु बीजेपी का रिकॉर्ड: राष्ट्रीय सत्तारूढ़ पार्टी को NOTA के एक तिहाई मत हासिल हुए हैं. जवाबदेही का समय।' इससे पहले स्वामी ने दिनाकरण के आगे चलने पर खुशी जाहिर करते हुए भी ट्वीट किया था। उन्‍होंने लिखा था कि दिनाकरण जीत की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि AIADMK के दोनों गुट 2019 लोकसभा चुनाव एक साथ आकर लड़ेंगे।

क्‍या कहा दिनाकरण ने

AIADMK से अलग किए गए दिनाकरण ने कहा कि ''हम असली अन्नाद्रमुक (AIADMS)हैं। आरके नगर के लोगों ने अम्मा (जयललिता) का उत्तराधिकारी चुन लिया है।'' उन्होंने कहा, ''तमिलनाडु के अविनाशी (तिरूपुर) और अरुमानई (कन्याकुमारी) सहित विभिन्न हिस्सों के मेरे हालिया दौरे पर लोगों ने मुझसे कहा था प्रेशर कुकर (आरके नगर चुनाव में उनका पार्टी चिह्न) जीतेगा। जनता इस शासन में बदलाव चाहती है।''

3 महीने में गिर जाएगी तमिलनाडु की सरकार

चुनाव जीतने के बाद दिनाकरण ने कहा कि मतदाताओं ने तमिलनाडु में लोक-विरोधी सरकार को समाप्त करने का फैसला किया है। यदि आप अपने टीवी टेप को दोबारा देखेंगे तो आप जान लेंगे कि मैंने जो भी कहा है वह सच है। दिनाकरण ने कहा कि 'मैं तमिलनाडु और आर के नगर के लोगों का धन्यवाद करता हूं। मैं बहुत खुश हूं, मैं अपनी पार्टी के 1.5 करोड़ कैडर का धन्यवाद करता हूं और तीन महीने में यह सरकार गिर जाएगी।'

Comments
English summary
RK Nagar election result, TTV Dinakaran closes in on historic win, here are shocking facts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X