क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कमल हासन का विवादित बयान, कहा- धनबल पर दिनाकरन ने जीता आरके नगर का उपचुनाव

Google Oneindia News

चेन्नई। बहुमुखी प्रतिभा के धनी और नायाब एक्टर कमल हासन इधर कुछ दिनों से अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में हैं। कभी वो हिंदू आतंकवाद पर बहस छेड़ देते हैं तो कभी वो परंपराओं की दुहाई देकर 'जलीकट्टू पर बैन मामले में' सवाल करते हैं। ताजा मामले में उन्होंने आरके नगर उपचुनाव और इस सीट को जीतने वाले शशिकला के भतीजे और निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन पर ही विवादित टिप्पणी कर डाली है। उन्होंने कहा है कि दिनाकरन ने ये जीत पैसों के दम पर हासिल की है, आरके नगर उपचुनाव खरीदा हुआ था। कमल हासन ने तमिल मैगजीन 'अनंदा विकेतन' में अपने लेख में लिखा है कि दिनाकरन ने आरके नगर उपचुनाव धन के बल पर जीता है। उपचुनाव पैसों की खरीद का परिणाम है।

 भारतीय लोकतंत्र पर एक दाग

भारतीय लोकतंत्र पर एक दाग

उन्होंने अपने इस आर्टिकल में कहा कि सीएम जयललिता के निधन के कारण खाली हुई इस सीट पर जो कुछ भी हुआ है, वो भारतीय लोकतंत्र पर एक दाग है। मैं तो आरके नगर उपचुनाव की जीत को खरीदा हुआ ही नहीं, एक बड़ा घोटाला भी कहूंगा।

दिन दहाड़े डकैती

दिन दहाड़े डकैती

यह तो एक तरह से दिन दहाड़े डकैती है। गौरतलब है की बीते 21 दिसंबर को आरके नगर सीट पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें दीनाकरन ने भारी जीत हासिल की है।

दिनाकरन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी

दिनाकरन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी

हासन के आरोप पर दिनाकरन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अभिनेता ये आरोप इसलिए लगा रहे हैं कि उन्हें उपचुनाव में मेरी जीत हजम नहीं हो रही है और इसलिए ऊंटपटांग बातें कर रहे हैं।

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम

मालूम हो कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने पार्टी में दरकिनार किए गए नेता टीटीवी दिनाकरन के 44 समर्थकों को पार्टी से निकाल दिया था। जिसके बाद उपचुनाव में दिनाकरन ने निर्दलीय चुनाव जीतकर अपनी ताकत दिखाई है।

दो महीने से ज्यादा नहीं टिक पाएगी

दो महीने से ज्यादा नहीं टिक पाएगी

इस जीत के बाद दिनाकरन ने कहा था कि यह हम सबकी जीत है। यह सरकार अब दो महीने से ज्यादा नहीं टिक पाएगी। दो पत्ती चुनाव चिह्न जीत (एआईडीएमके का पार्टी सिंबल) का निशान था जब तक यह अम्मा (जयललिता) के पास था लेकिन फिलहाल इसका कब्जा गुंड़ों के पास है।' आपको बता दें कि टीटीवी दिनाकरन के नए चुनाव चिह्न प्रेशर कूकर के साथ इलेक्शन लड़ा था।

Read Also: पंडित फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री को दलित 'मसान' के डायरेक्टर ने दिया तीखा जवाबRead Also: पंडित फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री को दलित 'मसान' के डायरेक्टर ने दिया तीखा जवाब

Comments
English summary
Actor Kamal Haasan today alleged that money power was behind TTV Dhinakaran's win in the December 21 RK Nagar bypoll, drawing sharp rebuke from the sidelined AIADMK leader who accused the star of maligning voters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X