क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आरके नगर सीट पर वोटिंग कल, जयललिता की विरासत के लिए इन उम्मीदवारों में मुकाबला

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। चेन्नई की आरके नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कल (गुरुवार) वोट डाले जाएंगे। पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत के बाद से ये सीट खाली है। वोटों की गिनती 24 दिसंबर को कराई जाएगी। इस संबंध में चुनाव आयोग ने बीते महीने की 24 नवंबर को घोषणा की थी। ये सीट वीआईपी सीट मानी जाती है। इस सीट पर इस बार भी कई बड़े नाम आमने-सामने हैं। अन्नाद्रमुक के दो गुटों के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। वहीं एमजीआर के भतीजे भी चुनाव मैदान में हैं।

ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में

ये उम्मीदवार चुनाव मैदान में

ये चुनाव कई बड़े नामों के चलते दिलचस्प हो गया है, सीट पर दो बड़े नाम अभिनेता विजय और जयललिता की भतीजी का नामांकन रद्द हो गया है। इस सीट पर ये कैंडिडेट मैदान में हैं-

अन्नाद्रमुक (शशिकला गुट)- टीटीवी दिनाकरण

अन्नाद्रमुक (एपीएस, ओपीएस गुट)- ई मधुसूदन

द्रमुक- मुरुडु गणेश

भाजपा- कारू नागार्जन

नाम तमिलार काची- कालाई कोट्टू उधायम

कांग्रेस- एस थिरुनावुक्कारासार

एमजीआर के भतीजे एमसी चंद्रशेखर चुनाव मैदान में हैं।

लगातार मिली है पैसा और शराब बांटे जाने की शिकायत

लगातार मिली है पैसा और शराब बांटे जाने की शिकायत

राजनीतिक दल मतदाताओं को अपनी ओर आर्कषित करने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। 16 दिसंबर को चुनाव अधिकारियों ने उपचुनाव के दौरान आर के नगर में 13 लाख रुपए बरामद किए थे। टीवी रिपोर्टों के मुताबिक, लोगों को नकद के साथ बिरियानी के पैकेट वितरित किए जा रहे थे।

यह उप-चुनाव इस साल अप्रैल में होने वाला था लेकिन निर्वाचन क्षेत्र में नकदी वितरण के आरोपों के बाद रद्द कर दिया गया था। इस बार उप-चुनावों के लिए, चुनाव आयोग ने उप-सर्वेक्षण के लिए नौ पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। 11 दिसंबर तक मतदान संबंधी उल्लंघन/अपराधों में 95 एफआईआर दर्ज किया गया और 15 लोगों को इस संबंध में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसके अलावा, 120 लोगों को नजरबन्द रखा गया था और 83 वाहन मतदान कोड के उल्लंघन के लिए जब्त किए गए थे।

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

इस सीट पर मतदान 21 दिसंबर को संपन्न कराया जाएगा इसके साथ ही 24 दिसंबर को मतगणना कराई जाएगी। इस संबंध में चुनाव आयोग ने बीते महीने की 24 नवंबर को घोषणा की थी। तमिलनाडु पुलिस कर्मियों के अलावा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक कंपनी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की पांच कंपनियां आज यहां तैनात है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की कंपनियां आईं हैं।

<strong>आरके नगर उपचुनाव: अभिनेता विशाल और जयललिता की भतीजी दीपा का नामांकन रद्द, हंगामा</strong>आरके नगर उपचुनाव: अभिनेता विशाल और जयललिता की भतीजी दीपा का नामांकन रद्द, हंगामा

Comments
English summary
RK nagar bypoll AIADMK DMK other parties candidates interesting fact about rk nagar chennai seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X