क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जोकीहाट में जीत के बाद बोले तेजस्वी, नीतीश कुमार को अपने चेहरे पर मिले 499 वोट

Google Oneindia News

पटना: बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर उपचुनाव को सीएम नीतीश कुमार के लिए प्रतिष्ठा के रुप में देखा जा रहा था, लेकिन उपचुनाव के परिणाम से उनको बड़ा झटका लगा है। वोटों की गिनती के बाद जो नतीजे सामने आये हैं, राजद के शहनवाज आलम ने 41224 वोटों के बड़े अंतर से जदयू के उम्मीदवार को हरा दिया है। इस जीत से उत्साहित तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस किया और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

RJD won Jokihat by big margin of 41224 votes, tejashwi yadav attacks nitish kumar and bjp

तेजस्वी यादव ने जीत के बाद नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि जितने वोट नीतीश कुमार की पार्टी को मिले है उतने से हम जीते हैं।

राजद के शहनवाज आलम जीते

राजद के शहनवाज आलम जीते

तेजस्वी ने कहा कि जो लोग समाज में द्वेष फैला रहे थे, ये उनकी हार है। तलवार बांटने वालों को जनता ने हरा दिया है। तेजस्वी ने कहा कि ये अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि भाईचारा की बात करने वालों की जीत हुई और समाज तोड़ने वाल हारे है। इस हार पर नीतीश कुमार को बोलना चाहिए।

'नितीश कुमार को रामनवमी में तलवार बांटने का इनाम मिला'

'नितीश कुमार को रामनवमी में तलवार बांटने का इनाम मिला'

तेजस्वी ने कहा कि नितीश कुमार चेहरे की बात करते थे, लेकिन उन्हें अपने चेहरे पर 499 वोट मिले हैं। बाकी बीजेपी के वोट थे। चुनाव के आंकड़े यही कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लालू प्रसाद यादव के विचारों और उनके विज्ञान की जीत है। तेजस्वी ने दावा किया कि जोकीहाट में रामनवमी में तलवार बांटने का इनाम मिला है। तेजस्वी यादव ने भाजपा के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्ष को लेकर कहा कि जिस प्रकार एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ सभी ने मोर्चा खोला है, उसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

'जदयू-बीजेपी के गठबंधन के खिलाफ जनता का फैसला'

'जदयू-बीजेपी के गठबंधन के खिलाफ जनता का फैसला'

संविधान बचाने और आरक्षण बचाने के लिए जिस प्रकार सभी दल एक साथ आये और बीजेपी के खिलाफ ताकत बनकर उभरे, ये बहुत अच्छा रहा। यूपी में अखिलेश यादव, मायावती और रालोद ने एक साथ आकर कैराना में बीजेपी को मात दी। तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि ये हार इस बात का संकेत है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर जनता के साथ धोखा किया था, उन्हें राज भवन जाकर इस्तीफा दे देना चाहिए। तेजस्वी यादव इस जीत से काफी उत्साहित थे और बार-बार यही कह रहे थे कि ये जीत जदयू-बीजेपी के गठबंधन के खिलाफ जनता का फैसला है।

ये भी पढ़ें: इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें उपचुनाव परिणाम के ताजा तरीन अपडेट्स

Comments
English summary
RJD won Jokihat by big margin of 41224 votes, tejashwi yadav attacks nitish kumar and bjp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X