क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

JDU ने कहा- तेजस्वी की हाईटेक बस में 'झोल', जवाब में RJD नेता बोले- डरे हुए हैं ये लोग

Google Oneindia News

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गई है। शनिवार को जेडीयू द्वारा उठाए गए सवाल पर बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने दावा किया की तेजस्वी यादव हेरा फेरी कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' में तेजस्वी जिस हाईटेक बस का इस्तेमाल करने वाले हैं वह मंगल पाल नाम से रजिस्टर है जो कि एक बीपीएल श्रेणी का शख्स बताया गया है। नीरज कुमार के इस आरोप पर अब आजेडी नेता तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है।

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ?

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ?

जेडीयू नेता नीरज कुमार द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ये लोग डरे हुए हैं और यह जानते हैं कि बेरोजगारी राज्य की बड़ी समस्या है। नीतीश कुमार इस समस्या को हल करने में नाकाम रहे हैं, उल्टा उनकी सरकार में यह बढ़ा ही है। तेजस्वी यादव ने बताया कि पार्टी ने 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' के लिए बस को किराए पर लिया है। मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर बहस करने से अच्छा है कि हम असली मुद्दों पर बात करें।

जिसके नाम रजिस्टर है बस उसने क्या कहा?

जेडीयू के दावे के मुताबिक तेजस्वी की हाईटेक बस मंगल पाल के नाम ही रजिस्टर है। जब मीडिया ने उससे बात कि तो उसने कहा, मैं गरीबी रेखा के नीचे नहीं आता, मैं एक कॉन्ट्रैक्टर हूं। जिस इंसान के अंतरगत मैं काम करता हूं यह उसकी बस है, और उन्होंने इसे मेरे नाम पर रजिस्टर कराया है। लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं।

23 फरवरी से शुरू होगी यात्रा

23 फरवरी से शुरू होगी यात्रा

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस यात्रा के लिए बस को खास तरीके से तैयार करवाया है और इसे नया लुक दिया गया है। तेजस्वी के लिए जो बस बनाई गई है वह गहरे रंग की है, जिस पर बड़े शब्दों में बेरोजगारी हटाओ यात्रा लिखा गया है और इस बस को युवा क्रांति रथ नाम दिया गया है। साथ ही लालू राबड़ी की तस्वीर के आगे तेजस्वी की भी तस्वीर बनी हुई है। वहीं खेत-खलिहान और गांव के फ्लेवर के लिए भी कुछ तस्वीरें बनाई गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत 23 फरवरी से होगी और ये यात्रा पांच सप्ताह चलनेवाले विधानसभा सत्र के दौरान भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: Oscar जीतने वाली फिल्म 'पैरासाइट' के मेकर्स पर केस करेगा भारतीय प्रोड्यूसर, कॉपी का लगाया आरोप

Comments
English summary
RJD Tejashwi Yadav These people are scared And know that unemployment is a big issue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X