क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्‍या हुई, धरना प्रदर्शन करेगी आरजेडी: तेजस्‍वी यादव

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने सामाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या के विरोध में कल पटना में राजद का एक दिवसीय धरना होगा। तेजस्वी ने कहा कि अगर सबसे बड़ी पार्टी को कर्नाटक के राज्यपाल सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो फिर हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि वो राज्यपाल को बिहार के जनादेश का चीरहरण कर चोर दरवाजे से बनी सरकार को बर्खास्त करने का निर्देश देकर बिहार की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का निमंत्रण दें।

कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्‍या हुई, धरना प्रदर्शन करेगी आरजेडी: तेजस्‍वी यादव

तेजस्वी ने कहा, कर्नाटक में 'लोकतंत्र की हत्या' के खिलाफ हमारी पार्टी एक दिन का धरना आयोजित करेगी। हम बिहार के राज्यपाल से आग्रह करते हैं कि वे विधानसभा को भंग करें और हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में खरीद-फरोख्त को बढ़ावा दे रही है। बीजेपी लोकतंत्र में एक खतरनाक परिपाटी शुरू कर रही है। हर मामले में चित भी इनकी पट भी इनकी, हेड भी इनका टेल भी इनका। गजब है इन्होंने लोकतंत्र ही गायब कर दिया है। बीजेपी ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है।

आपको बता दें कि कर्नाटक में तीन दिन से जारी सियासी उठा-पटक के बीच बीएस येदियुरप्पा ने गुरुवार सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन दिया था। एचडी कुमारस्वामी दो दिन में दो बार राज्यपाल से भी मिले थे। लेकिन गुजरात सरकार में वित्त मंत्री रह चुके और अब कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने बुधवार रात 11 बजे बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दिया। इसी को लेकर तेजस्‍वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है।

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी। आज लोकतंत्र खतरे में है। लोकतंत्र बचाने के लिए समय आ गया है कि सभी विपक्षी दल साथ आएं। यह वक्त कुर्बानी देने का है। लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है। आरजेडी बीजेपी द्वारा किए जा रहे लोकतंत्र विरोधी कार्य के विरोध में शुक्रवार को पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन करेगी।

Comments
English summary
RJD says democracy in danger, to stage dharna against formation of bjp govt in Karnataka.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X