क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवानंद तिवारी ने कहा- बीजेपी की इतनी हैसियत नहीं, बिहार में अकेले बना सके सरकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर के भारतीय जनता पार्टी और अमित शाह पर हमला बोला है। शिवानंद ने लिखा, भाजपा की बिहार में अकेले बहुमत हासिल करने की हैसियत अब तक नहीं बना पाई है। बिहार का अगला विधानसभा चुनाव भी बीजेपी को नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ेगी। शिवानंद का ये पोस्ट उस समय आया है जब अमित शाह महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं।

rjd leader shivanand tivary claims nitish kumar and bjp in his facebook post

शिवानंद तिवारी के फेसबुक पोस्ट ने बिहार की राजनीति में आरजेडी और भाजपा के बीच मतभेद की चर्चाओं को तेज कर दिया है। शिवानंद ने निशाना साधते हुए कहा कि, जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने बाढ़ को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला था उससे और हाल ही में अमित शाह के दिए बयान से ऐसा आभास हो रहा है कि यह अब नीतीश कुमार को सहन करने वाले नहीं हैं। शिवानंद ने अपने पोस्ट पर सिर्फ अमित शाह ही नहीं बल्कि बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साथा है।

नीतीश की तथाकथित सेकुलर आत्मा धिक्कार रही है

नीतीश की तथाकथित सेकुलर आत्मा धिक्कार रही है

उन्होंने लिखा, नीतीश कुमार भी बहुत चतुराई से गठबंधन को लेकर असमंजस कि स्थिति पैदा की, उन्होंने हम लोगों को नीतीश का संदेसा आया कि, गठबंधन में उनका दम घुट रहा है वह सहज महसूस नहीं कर रहे है, उनकी तथाकथित सेकुलर आत्मा उन्हें धिक्कार रही है। हम लोग उनके इस झांसे में आ गए और उनका स्वागत कर दिया। नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर अमित शाह के एलान के पीछे इसकी भूमिका भी रही होगी।

खत्म हो रहे हैं रोजगार

खत्म हो रहे हैं रोजगार

शिवानंद ने आगे लिखा, वोटि में हार-जीत का अपना गणित होता है और उस गणित से सिर्फ राजनीतिक पार्टियों का लाभ होता है लोगों की तकलीफें नहीं मिटती। मैं एक चुनाव अभियान में सिवान और दरौंदा विधानसभा के गांवों में दो दिन के दौरे पर गया था, वहां मैंने देखा छोटी-छोटी जातियों के बाहर कमाने गये लोग वापस लौट रहे हैं। उनसे वजह पूछने पर पता चला कि, शहर में वह जिन कारखानों में काम करते थे वह बंद हो गए हैं या बंद हो रहे हैं।

गांव में पांव पसार रहा भूख

गांव में इन लोगों के पास कोई काम नहीं है, उनके चेहरे पर भूख दिखाई दे रही थी। गांव में भूख लगातार पांव पसार रहा है और दिल्ली, बिहार में बैठी सरकारों के एजेण्डा में गरीबी, रोजी-रोजगार और भूख-प्यास के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा, वोट के गणित में यह सरकारें जरुर आगे हैं और इसकी वजह बहुत कुछ हम दिशाहीन विपक्षी नेताओं के सर भी है।

Comments
English summary
rjd leader shivanand tivary claims nitish kumar and bjp in his facebook post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X