क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समस्तीपुर में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी बोले- आखिर क्यों नहीं खुलता नीतीश की जुबान की ताला

Google Oneindia News

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता रघुवर राय की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल रघुवर राय उस समय मार्निंग वॉक पर निकले थे। वे रनिंग कर रहे थे कि अचानकर कुछ अज्ञात हमलावरों ने वहां पहुंचकर उनपर हमला बोल दिया। उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमलावर वहां से फरार हो गए। इसके बाद आनन फानन में रघुवर राय को पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

इस तरह प्लान्ड थी रघुवर राय की हत्या

इस तरह प्लान्ड थी रघुवर राय की हत्या

जिस तरह मार्निंग वाक के टाइम पर रघुवर को गोली मारी गई है उससे साफ है कि उनकी हत्या के लिए पूरी तैयारी की गई थी और आरोपी घात लगाए बैठे थे। रघुवर राय गुरुवार को मार्निंग वॉक करते हुए अभी कुछ दूर ही निकले थे कि कुछ लोगों ने लागातार फायरिंग कर दी। रघुवर खून में लथपथ जमीन पर दिर गए। लेकिन लगातार गोलियों की आवाज सुनकर घबराए लोग वहां दौड़े चले आए तो उन्हें तुरंत उठाकर डीएमसीएच अस्पताल ले गए। लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।

कौन थे रघुवर राय?

कौन थे रघुवर राय?

रघुवर राय जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रहते थे। वे पहले जिला परिषद के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। ये कोई पहली इस तरह की घटना नहीं है। बता दें कि पिछले साल 28 दिसंबर को वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पूर्व सरपंच और व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में व्यवसायी के चाचा भी घायल हो गए थे।

मामले को लेकर नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का हमला

सरेआम नेता की इस हत्या को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि- नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए। किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे है? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी रालोसपा और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे है लेकिन आजतक आपकी ज़ुबान का ताला नहीं खुला है। घोर निंदनीय...

पहले भी होती रही ऐसी घटनाएं

पहले भी होती रही ऐसी घटनाएं

गुण्डागर्दी को लेकर बिहार में पहले ही प्रशासन की क्षवि अच्छी नहीं है। ऐसे में अब यहां बदमाशों का बोखौफ आतंक सरेआम देखने को मिलने लगा है। चाहे लूटपाट या फिरौती हो या किसी बड़े नेता पर बंदूक तान देने जैसा ही कुछ क्यों न हो। इसी माह की 1 जनवरी की बात करें तोनालंदा के दीपनगर पुलिस थाना इलाके में आरजेडी के स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Comments
English summary
RJD leader killed in samastipur bihar, tejaswi yadav taunts nitish kumar for being quite on same
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X