क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गिरते-गिरते बचे लालू यादव, बेड से उठते ही छा गया आंखों के सामने अंधेरा

Google Oneindia News

रांची। झारखंड के राजेंद्र इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्‍स) में भर्ती लालू प्रसाद यादव को गुरुवार शाम जैसे ही बेड से उठे उन्‍हें चक्‍कर आ गया और आंखों के सामने अंधेरा छा गया। शुक्र इस बात का रहा कि उस वक्‍त कमरे में अटेंडेंट मौजूद था और उसने गिरने से पहले ही लालू यादव को संभाल लिया। स्‍थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बाद में चक्‍कर आने की बात डॉक्‍टर उमेश प्रसाद को बताई गई, जिन्‍होंने तुरंत लालू प्रसाद यादव का ईसीजी कराने को कहा।

चक्‍कर आने के बाद जांच में सामने आई ये परेशानी

चक्‍कर आने के बाद जांच में सामने आई ये परेशानी

लालू प्रसाद यादव की जांच कराने की जिम्‍मेदारी यूनिट के एसोसिएट प्रोफेसर डीके झा को दी गई। उन्‍होंने लालू यादव का ईसीजी किया और शुगर लेवल भी जांचा। डॉक्‍टर्स को अंदेशा था कि कहीं लालू यादव का शुगर लेवल कम तो नहीं हो गया, जिसकी वजह से उन्‍हें चक्‍कर आ गया। हालांकि, जांच में शुगर लेवल तो कम नहीं पाया गया, लेकिन ईसीजी में कुछ गड़बड़ी जरूर मिलीं। लालू यादव का ईसीजी कराने के बाद कुछ न्‍यूरोलॉजिकल अंसुतलन की बात सामने आई। जांच के नतीजे के बाद तत्‍काल प्रभाव से एशियन हार्ट इंस्‍टीट्यूट के डॉक्‍टर से सलाह ली गई। इसके बाद डॉक्‍टर्स ने बताया कि चक्‍कर आने के पीछे वजह ब्‍लड प्रेशर में असुंतलन है। चक्‍कर आने की वजह पता चलने के बाद डॉक्‍टर्स ने उनकी दवा में परिवर्तन किया।

डॉक्‍टर्स की सलाह अचानक बेड से न उठें लालू यादव

डॉक्‍टर्स की सलाह अचानक बेड से न उठें लालू यादव

लालू यादव का इलाज करने वाले डॉक्‍टर ने उन्‍हें सलाह दी है कि वह एकदम बेड से न उठें। यदि उन्‍हें टॉयलेट जाना या थोड़ा-बहुत घूमना है तो सहयोगी की मदद लेने के बाद ही उठें। डॉक्‍टर्स का कहना है कि उन्‍हें एंटीबायोटिक्‍स दी जा रही हैं, उन्‍हें बंद नहीं किया गया है। शुगर कंट्रोल करने के लिए भी दवा दी जा रही है। डॉक्‍टर्स ने शुक्रवार को भी लालू यादव का चेकअप किया। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्‍हें चक्‍कर तो नहीं आ रहा है, इस पर लालू यादव ने जवाब दिया कि हल्‍का-हल्‍का चक्‍कर अब भी आ रहा है। डॉक्‍टर्स का कहना है कि दवा बदलने के बाद धीरे-धीरे उनकी तकलीफ दूर हो जाएगी।

कुत्‍तों के भौंकने से परेशान थे लालू यादव, इसलिए शिफ्ट किया गया वार्ड

कुत्‍तों के भौंकने से परेशान थे लालू यादव, इसलिए शिफ्ट किया गया वार्ड

लालू यादव इस समय रिम्‍स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। इससे पहले वह रिम्‍स सुपर स्‍पेशिलिटी वार्ड में भर्ती थे, लेकिन उन्‍हें कुत्‍तों के भौंकने की वजह से काफी परेशानी हो रही थी। लालू यादव के अटेंडेंट भोला यादव ने बताया था कि कुत्‍ते दिनभर तो शांत रहते हैं, लेकिन रात में इतना भौंकते हैं कि लालू यादव सो नहीं पाते। इसके अलावा मच्‍छर भी लालू यादव को भी काफी परेशान कर रहे थे। लालू यादव की दिक्‍कत को ध्‍यान में रखते हुए उन्‍हें पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

Comments
English summary
RJD chief lalu yadav complained of dizziness in RIMS
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X