क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजद का बिहार बंद, तेजस्वी बोले- हर साल बाढ़ में बह जाते हैं प्रमाण पत्र, कैसे साबित करेंगे नागरिकता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एनआरसी और नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने आज (21 दिसंबर) बिहार बंद का आह्वान किया है। बंद का नेतृत्व खुद विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा है कि ये सरकार गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढा रही है। गरीब लोगों कहां से दस्तावेज लाएंगे, ये सरकार नहीं बता रही। यादव ने कहा कि बिहार में हर साल बाढ़ से तबाही होती है, घर बह जाते हैं, प्रमाण-पत्र बह जाते हैं। अब वो लोग कहां से प्रणाम लाएंगे, उन लोगों को ये सरकार जेल में डाल देना चाहती है।

RJD Bihar bandh over Citizenship Act Tejashwi Yadav says IDs lost in floods each year

तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी इन कानूनों के खिलाफ सख्ती से लड़ेगी। किसी कीमत पर इन कानूनों को नहीं माना जाएगा। शनिवार सुबह से राजद कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। जगह-जगह राजद के लोग सड़क जाम कर रहे हैं और रेल भी रोकी गई हैं। कई जगह पशुओं के साथ लोग सड़कों पर उतरे हैं। कई जगहों से तोड़फोड़ और आगजनी की भी खबरे हैं।

बंद के पहले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को कहा कि अगर राजद के बंद पर सरकार की तरफ से किसी ने भी हानि पहुंचाने की कोशिश की तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें। तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी राजनीतिक पार्टी हो या आम लोग, विरोध करने का सबको अधिकार है। अब ये प्रशासन और शासन में बैठे लोगों को तय करना है कि वो कैसे बंद को मैनेज करेंगे। हमने शांतिपूर्ण बंद का ऐलान किया है और किसी तरह की अशांति नहीं चाहते। नीतीश कुमार पुलिस से डंडा चलवाएंगे तो अच्छा नहीं होगा।

बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट, 2019 को हाल ही में सदन से मंजूरी मिली है। इस कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता का प्रस्ताव है। कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी दल और कई सामाजिक संगठन इस बिल का विरोध कर रहे हैं। देशभर की बड़ी यूनिवर्सिटियों के छात्र भी इसके खिलाफ सड़कों पर हैं। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि धर्म के आधार पर कानून बनाना भारत के संविधान पर हमला है।

सरकार जो चाहे कर ले, NRC रजिस्टर में दस्तखत नहीं करूंगा: छत्तीसगढ़ सीएम बघेलसरकार जो चाहे कर ले, NRC रजिस्टर में दस्तखत नहीं करूंगा: छत्तीसगढ़ सीएम बघेल

English summary
RJD Bihar bandh over Citizenship Act Tejashwi Yadav says IDs lost in floods each year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X