अच्छे दिन: अब 'प्रभु' के रेलवे-कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करेंगी 'रितु बेरी'
नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारतीय रेल की काया-कल्प बदलने की बात कही थी जिसके लिए रेलवे की ओर से कई सार्थक प्रयास किये भी जा रहे हैं। इसी प्रक्रिया के चलते अब आपको बहुत जल्दी टीटीई, कुली समेत सभी रेलवे कर्मचारी नये कलर और नई तरह की डिजाइन की गई ड्रेस को पहने हुए दिखायी देंगे जिसे तैयार करेंगी भारत की मशहूर फैशन डिजाइनर रितु बेरी।
देश की पहली सोलर ट्रेन तैयार, 300 वॉट बिजली पैदा करेगी
इस बारे में खुशी जताते हुए रितु बेरी ने मीडिया से कहा कि मेरे लिए यह एक गौरव की बात है कि मुझे रेलवे विभाग के लिए ड्रेस तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है। रितु का पूरा फोकस यूनिफार्म की क्वालिटी और पहनने वाले के आराम के लिए होगा जो कि खूबसूरती के साथ आकर्षक भी हो।
रिजर्वेशन को लेकर रेलवे ने बनाये 4 नये नियम, जानिए क्या है?
आपको बता दें कि रेलवे के कुल करीब साढ़े 13 लाख कर्मचारियों में से लगभग सात लाख कर्मचारी ऐसे हैं जो कि यूनिफार्म पहनते हैं और इसी यूनिफार्म के जरिये वो रात-दिन काम करते हैं ऐसे में वो ही इनकी पहचान होती है इसलिए इसे हाईटेक करने का जिम्मा रेलवे विभाग ने उठाया है जो कि एक अच्छी पहल कही जा सकती है।