क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Nizamuddin event : मरकज मामले पर भड़के ऋषि कपूर, बोले- इसलिए मैंने कहा था, इमरजेंसी लगा दो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। निजामुद्दीन मरकज के मामले के सामने आने के बाद हजारों लोगों पर कोरोनावायरस का संकट मंडरा रहा है, इस मामले का असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, लोग लगातार इस कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, इस बहस में अब बॉलीवुड के महान एक्टरों में से एक ऋषि कपूर भी कूद पड़े हैं, उनका गुस्सा Twitter पर फूटा है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि इसलिए कहा था कि इमरजेंसी लगा दो।

'इसलिए मैंने कहा था, इमरजेंसी लगा दो'

'इसलिए मैंने कहा था, इमरजेंसी लगा दो'

उन्होंने Twitter पर लिखा है कि आज ये हुआ कल क्या क्या होना है, यही कारण था कि मैंने कहा था हमें सैन्य की जरूरत है, इमरजेंसी." ऋषि कपूर का यह Tweet खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह पढ़ें: मरकज मामले उमर अब्दुल्ला का Tweet-अब कुछ लोगों को मुस्लिमों को गाली देने का बहाना मिल जाएगायह पढ़ें: मरकज मामले उमर अब्दुल्ला का Tweet-अब कुछ लोगों को मुस्लिमों को गाली देने का बहाना मिल जाएगा

24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

मालूम हो कि राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में 1500 से 1600 लोगों के होने से हड़कंप मच गया। इनमें से 334 को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और 700 को क्वारंटाइन केंद्र भेजा गया है निजामुद्दीन स्थित मरकज में मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, किर्गिस्तान सहित 2,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने 1 से 15 मार्च तक तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लिया था। यहां से देश के अलग-अलग हिस्सों में गए लोगों में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी थी कि सभी की स्क्रीनिंग चल रही है, मरकज़ में ठहरे 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

मरकज मामले पर भड़के ऋषि कपूर

मरकज मामले पर भड़के ऋषि कपूर

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच जिस तरह से दिल्ली में तबलीगी जमात की ओर से जलसे का आयोजन किया गया, उसके बाद कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मौलाना साद और तबलीगी जमात के अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ एपिडमिक एक्ट 1897 और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

ऋषि कपूर ने की थी सरकार से आपातकाल की मांग

ऋषि कपूर ने की थी सरकार से आपातकाल की मांग

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान कई जगहों से पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टाफ को पीटने और उनके साथ झड़प होने की खबरें आई थीं, जिसे देखकर ऋषि कपूर को गुस्सा आ गया था, उन्होंने अपना गुस्सा Twitter पर निकालते हुए सरकार से आपातकाल की मांग की थी।

यह पढ़ें: Covid 19: जावेद अख्तर ने पूछा- जब काबा और मदीना में मस्जिद बंद की जा सकती है तो भारत में क्यों नहीं ?यह पढ़ें: Covid 19: जावेद अख्तर ने पूछा- जब काबा और मदीना में मस्जिद बंद की जा सकती है तो भारत में क्यों नहीं ?

Comments
English summary
Rishi Kapoor slams Nizamuddin event, he has tweeted once again for implementng Emergency in the country to fight the coronavirus outbreak.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X