क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवाज शरीफ के भाई की भाषा बोल रहे हैं ऋषि कपूर, कहा-कोरिया-अमेरिका से सबक लें भारत-पाक

Google Oneindia News

दिल्ली। एक बार फिर से हिंदी फिल्मों के सुपर स्टार रह चुके अभिनेता ऋषि कपूर ने ज्वलंत मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। अपनी आने वाली फिल्म 'मुल्क' के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली के एक इवेंट में पहुंचे अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा है कि जब नार्थ कोरिया और अमेरिका आपस में मिलकर अपनी समस्याएं सुलझा सकते हैं तो फिर भारत और पाकिस्तान क्यों नहीं ऐसा कर सकते हैं। अपने ही अंदाज में बात करते हुए बॉलीवुड के चार्मिंग स्टार ने कहा 'अरे बैठो यार कुर्सी और मेज पर, बैठकर इसका कोई रिजल्ट निकालो, क्या हम लड़ते ही रहेंगे? दुनिया अपनी अपनी समस्या हल कर रही है, हम क्यों नहीं हल कर सकते हैं?'

भारत-पाक के रिश्तों पर ऋषि कपूर ने दिया बड़ा बयान

भारत-पाक के रिश्तों पर ऋषि कपूर ने दिया बड़ा बयान

अभिनेता ने कहा कि मैंने उस वक्त जन्म लिया जब रूस से कम्युनिज्म हट गया था, साउथ अफ्रीका में काला सफेद का भेद खत्म हो गया था बर्लिन में ईस्ट और वेस्ट की दीवार गिरा दी गई और जर्मनी को यूनिफॉर्म कर दिया था लेकिन हमारे यहां के झगड़े खत्म ही नहीं हो रहे हैं, क्या हम किसी भी चीज का हल नहीं निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें:'दाऊद, राहुल और भागवत से पूछ लो-मुल्क में नहीं लगा किसी का पैसा'यह भी पढ़ें:'दाऊद, राहुल और भागवत से पूछ लो-मुल्क में नहीं लगा किसी का पैसा'

नवाज शरीफ के भाई की भाषा बोल रहे ऋषि कपूर

नवाज शरीफ के भाई की भाषा बोल रहे ऋषि कपूर

मालूम हो कि हाल ही में पाकिस्‍तान मुस्लिम लीगनवाज- (पीएमएल-एन) के प्रेसीडेंट शहबाज शरीफ ने भी कहा था कि भारत और पाकिस्‍तान को अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के रास्‍ते पर चलना चाहिए। शहबाज शरीफ पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं और उनकी मानें तो भारत-पाकिस्‍तान को कश्‍मीर के मुद्दे के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: नवाज शरीफ के भाई शहबाज ने कहा, अमेरिका-नॉर्थ कोरिया से सबक लें भारत-पाकिस्‍तानयह भी पढ़ें: नवाज शरीफ के भाई शहबाज ने कहा, अमेरिका-नॉर्थ कोरिया से सबक लें भारत-पाकिस्‍तान

हमें आपस में भाईचारे को बढ़ाना देना चाहिए

हमें आपस में भाईचारे को बढ़ाना देना चाहिए

इसके बाद ऋषि कपूर से पूछा गया कि कि समाज में बढ़ रहे सांप्रदायिक वैमनस्य को लेकर वह किसे जिम्मेदार मानते हैं, जिस पर अभिनेता ने कहा कि हमें आपस में भाईचारे को बढ़ाना देना चाहिए, प्रेम से ही नफरत को जीता जा सकता है, नफरत से केवल नफरत ही जन्म लेती है।

अनुभव सिन्हा की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'मुल्क'

अनुभव सिन्हा की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'मुल्क'

गौरतलब है कि अनुभव सिन्हा की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'मुल्क' 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिस पर देशद्रोह का आरोप लगता है क्योंकि वो मुस्लिम है ,फिल्म में लीड रोल ऋषि कपूर ने प्ले किया है, उनके अलावा इस फिल्म में तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा, आशुतोष राणा, प्राची शाह पंड्या, वर्तिका सिंह, अश्रुत जैन और इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम रोल में है। फिल्म के ट्रेलर को काफी बढ़िया रिस्पांस मिला है।

यह भी पढ़ें: सैनिटरी पैड्स GST फ्री होने पर 'मर्डर गर्ल' मल्लिका शेरावत ने दिया बड़ा बयान यह भी पढ़ें: सैनिटरी पैड्स GST फ्री होने पर 'मर्डर गर्ल' मल्लिका शेरावत ने दिया बड़ा बयान

Comments
English summary
If North Korea and America can solve their dispute, then why can't India and Pakistan? said Mulk Actor Rishi Kapoor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X