क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऋषि कपूर के जाने से बेहद दुखी आलिया भट्ट ने कहा-'मैंने आपको एक पिता के रूप में जाना, Thank You'

Google Oneindia News

मुंबई। 30 अप्रैल को बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, गुरुवार सुबह उन्होंने मुंबई के अस्पातल में अंतिम सांस ली, वो दो साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, बुधवार रात को उनकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वो लौटकर घर नहीं आए, दुख की इस बेला में ऋषि कपूर की पत्नी नीतू और बेटे रणबीर कपूर के साथ पूरे वक्त अभिनेत्री आलिया भट्ट मौजूद रही थीं, यहां तक कि लॉकडाउन की वजह से जब ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाईं तो मोबाइल पर लाइव वीडियो के जरिए आलिया ने ही रिद्धिमा को पिता के अंतिम दर्शन कराए थे।

आलिया भट्ट ने लिखी इमोशनल पोस्ट,

आलिया भट्ट ने लिखी इमोशनल पोस्ट,

आलिया ने अपना दुख इंस्टाग्राम पर भी व्यक्त किया है, उन्होंने अपनी भावुक पोस्ट में लिखा है कि मैं इस खूबसूरत आदमी के बारे में क्या कह सकती हूं ... जो मेरे जीवन में बहुत प्यार और अच्छाईयां लेकर आए, आज हर कोई ऋषि कपूर के बारे में बात कर रहा है... हालांकि मैं उनके पूरे जीवन को जानती हूं, पिछले दो सालों में मैंने उन्हें एक दोस्त, भोजन प्रेमी, सिनेमा प्रेमी, एक फाइटर, एक नेता, एक सुंदर कहानीकार, एक बेहद भावुक व्यक्ति और एक पिता के रूप में जाना है!'

यह पढ़ें: सलमान खान ने ऋषि कपूर के निधन पर किया Tweet- 'कहा सुना माफ चिंटू सर'यह पढ़ें: सलमान खान ने ऋषि कपूर के निधन पर किया Tweet- 'कहा सुना माफ चिंटू सर'

'मैं इस प्यार को हमेशा संजोकर रखूंगी'

उन्होंने आगे लिखा कि इन पिछले दो सालों में मुझे जो प्यार मिला है, मैं इस हमेशा संजोकर रखूंगी, मैं ब्रह्मांड का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे उन्हें जानने का मौका मिला, आज शायद हम में से अधिकतर लोग कह सकते हैं कि वह परिवार की तरह हैं क्योंकि उन्होंने ऐसा ही महसूस करवाया, लव यू ऋषि अंकल। हम आपको हमेशा याद रखेंगे।

दुख की घड़ी में रणबीर-नीतू के साथ रहीं आलिया भट्ट

दुख की घड़ी में रणबीर-नीतू के साथ रहीं आलिया भट्ट

बता दें कि कल मुंबई में मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया, दोपहर 3.45 बजे उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंचा था, जिसके बाद श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया, लॉकडाउन की वजह से अंतिम संस्कार में केवल ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर, पत्नी नीतू , आलिया भट्ट समेत करीब 24 लोग मौजूद थे।

ऋषि कपूर टैलेंट के पावरहाउस थे: पीएम मोदी

ऋषि कपूर टैलेंट के पावरहाउस थे: पीएम मोदी

मालूम हो कि ऋषि कपूर के निधन पर बॉलीवुड समेत पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है, पीएम मोदी ने भी दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक जाहिर किया था उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि 'बहुआयामी, प्रिय और जीवंत ... ऐसे थे ऋषि कपूर जी। वह टैलेंट के पावरहाउस थे। मैं हमेशा उनसे अपनी बातचीत को याद करूंगा, खासकर हमेशा सोशल मीडिया पर। वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में उत्साही थे। उनके निधन से दुख हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के मेरी प्रति संवेदना। ओम शांति।'

यह पढ़ें: Leukemia से पीड़ित थे ऋषि कपूर, दो साल से लड़ रहे थे जंग, जानिए इस बीमारी के बारे मेंयह पढ़ें: Leukemia से पीड़ित थे ऋषि कपूर, दो साल से लड़ रहे थे जंग, जानिए इस बीमारी के बारे में

Comments
English summary
A friend, a Chinese food lover and a beautiful story teller,"- that's how actress Alia Bhatt described the late veteran actor Rishi Kapoor while paying him a tribute on Thursday evening.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X