क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'Mulk' की बात करने वाले इमरान खान को ऋषि कपूर ने दी बधाई लेकिन हो गए ट्रोल

Google Oneindia News

मुंबई। पाकिस्तान के नए सुल्तान अब इमरान खान होंगे, गुरुवार को आए पाकिस्तान के जनरल इलेक्शन में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बाद इसके नेता इमरान खान ने कहा है कि उनकी पार्टी की सरकार उन सब मुद्दों पर खरा उतरने की कोशिश करेगी, जिनका जिक्र उनके घोषणा पत्र में था। इमरान खान के संबोधन के बाद मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर ने इमरान खान को जीत की बधाई देते हुए 'मुल्क' की बात कर दी, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए।

'मुल्क' की बात करने वाले इमरान खान को ऋषि कपूर ने दी बधाई.

दरअसल सिने अभिनेता ने लिखा कि 'बहुत बढ़िया कहा इमरान खान, जो भारत-पाकिस्तान के बारे में आपने अब कहा है, वही बात मैं पिछले दो दिन से सभी टीवी चैनलों पर कह रहा हूं, मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपने 'मुल्क' और मेरे 'मुल्क' के बीच अच्छे रिश्ते बना पाएं।'

यह भी पढ़ें:नवाज शरीफ के भाई की भाषा बोल रहे हैं ऋषि कपूर, कहा-कोरिया-अमेरिका से सबक लें भारत-पाकयह भी पढ़ें:नवाज शरीफ के भाई की भाषा बोल रहे हैं ऋषि कपूर, कहा-कोरिया-अमेरिका से सबक लें भारत-पाक

ऋषि कपूर की बधाई से नाराज हुए लोग...

लेकिन इसके बाद लोगों ने ऋषि कपूर के ही खिलाफ कमेंट करना शुरू कर दिया, लोगों ने कहा कि अंकल आप इमरान खान के सहारे अपनी फिल्म 'मुल्क' का प्रमोशन कर रहे हो, ये गलत बात है, तो किसी ने लिखा कि 'मुल्क' उनका है, हमारे लिए तो ये केवल देश है। लोगों का ऋषि के खिलाफ कमेंट करना अभी भी जारी है। वैसे ये कोई पहला नहीं है, जब ऋषि कपूर को इस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है, इससे पहले भी वो कई बार इस तरह से ट्रोल हो चुके हैं।

भारत और पाकिस्तान क्यों नहीं ऐसा कर सकते हैं?

मालूम हो कि हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'मुल्क' के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली के एक इवेंट में पहुंचे अभिनेता ऋषि कपूर में भी कहा था कि जब नार्थ कोरिया और अमेरिका आपस में मिलकर अपनी समस्याएं सुलझा सकते हैं तो फिर भारत और पाकिस्तान क्यों नहीं ऐसा कर सकते हैं।

फिल्म 'मुल्क' 3 अगस्त को रिलीज होगी

फिल्म 'मुल्क' 3 अगस्त को रिलीज होगी

गौरतलब है कि अनुभव सिन्हा की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'मुल्क' 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिस पर देशद्रोह का आरोप लगता है क्योंकि वो मुस्लिम है ,फिल्म में लीड रोल ऋषि कपूर ने प्ले किया है, उनके अलावा इस फिल्म में तापसी पन्नू, नीना गुप्ता, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा, आशुतोष राणा, प्राची शाह पंड्या, वर्तिका सिंह, अश्रुत जैन और इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम रोल में है। फिल्म के ट्रेलर को काफी बढ़िया रिस्पांस मिला है।

<strong></strong>यह भी पढ़ें: तो इमरान खान की सफलता के पीछे है तीसरी बेगम का हाथ?यह भी पढ़ें: तो इमरान खान की सफलता के पीछे है तीसरी बेगम का हाथ?

Comments
English summary
Veteran Bollywood actor Rishi Kapoor Rishi Kapoor congratulates Imran Khan, says he hopes the two Mulks have good relations.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X