क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हीरे की अंगूठी चुराने वाला चोर निकला करोड़पति, 3 कोठियों और कई लग्जरी गाड़ियों का है मालिक

Google Oneindia News

नोएडा: पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसकी दिल्ली में तीन कोठियां और करोड़ों का बिजनेस है। आप जानकर चौंक जाएंगे कि इस अधेड़ सख्स ने अप्रैल में एक दुकान से हीरे की अंगूठी चोरी कर ली थी। आरोपी की पहचान गोपाल बंसल के तौर पर हुई हैं। दिल्ली के प्रीत विहार में रहने 8 करोड़ की संपत्ति के मालिक गोपाल बंसल को नोएडा पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। बंसल प्रॉपर्टी के करोड़ों के कारोबार का मालिक है, इसके बावजूद उसे चोरी करने की लत है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि 19 अप्रैल को वह ग्रेटर नोएडा गया था। जहां एक सर्राफा की दुकान से उसने अंगूठी और पायल चोरी की थी।

पायल के साथ उठा ली हीरे की अंगूठी

पायल के साथ उठा ली हीरे की अंगूठी

पुलिस ने बताया कि वह पहले भी दिल्ली स्थित एक सर्राफा की दुकान से चोरी कर चुका है। बंसल अपनी लग्जरी गाड़ी से घूमते हुए टारगेट चुनता, फिर चांदी का सामान खरीदते हुए हीरे या सोने की ज्वैलरी चुरा लेता। ग्रेटर नोएडा में रहने वाली महिला 19 अप्रैल की शाम 5 बजे जगत फार्म स्थित स्वर्णश्री ज्वैलरी शॉप में आई थी। उन्होंने अपनी तीन लाख की हीरे की अंगूठी सफाई करने के लिए शॉप मालिक दीपक मंडल को दी थी। इसे देकर महिला चली गईं और दीपक ने उसे पास रखी ट्रे में रख दिया। इस दौरान गोपाल दुकान पर मौजूद था। उसने एक पायल खरीदी। जिसकी कीमत 4900 रुपए थे। फिर वह रेट कम करने के लिए कहने लगा, बाद में वह 4700 रुपए देखकर चांदी की पायल के थैली को अंगूठी पर रखकर उठा ली।

गोपाल बंसल को है मुंह का कैंसर

गोपाल बंसल को है मुंह का कैंसर

शॉप मालिक ने पुराना ग्राहक मानकर पैसे भी रख लिए। कुछ घंटे बाद शॉप मालिक को जब अंगूठी नहीं मिली तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। उसमें अंगूठी चुराते हुए गोपाल दिखा। गोपाल बंसल को मुंह का कैंसर है, इसलिए वह मास्क पहन आसानी से पहचान छुपा लेता था। लेकिन 19 अप्रैल को चोरी करते समय उसके चेहरे से मास्क हटा हुआ था। जिसके बाद पुलिस को उस पकड़ने में आसानी हो गई। बताया जा रहा है कि वह कई और दुकानों को भी अपना टारगेट बना चुका है लेकिन मास्क के चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी।

महंगी अंगूठी देखकर मन बहक गया

महंगी अंगूठी देखकर मन बहक गया

गोपाल ने पुलिस को बताया है कि महंगी अंगूठी देखकर मन बहक गया था। उसने ज्वैलर को चांदी की पायल दिखाने के लिए बातों में उलझा लिया और पास में रखी अंगूठी पर थैली रख दी। बाद में थैली में अंगूठी लपेट कर चोरी कर ले गया। वह पहले भी कई बार दुकान पर गहने खरीद चुका था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Comments
English summary
rich property dealer gopal bansal had stolen diamond ring from noida
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X