क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपने ऊपर हमले के बाद रिटायर्ड नेवी अधिकारी ने उद्धव ठाकरे का इस्तीफा मांगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जिस तरह से नेवी के सेवानिवृत्तृ अधिकारी की शिवसैनिकों ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का कार्टून शेयर किया था। इस घटना के बाद महाराष्ट्र की उद्धव सरकार विरोधियों के निशाने पर है। अपने ऊपर हुए हमले के बाद सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी मदन शर्मा ने उद्धव ठाकरे सरकार के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि उद्धव जी मैं आपसे अपील करता हूं कि अगर सरकार नहीं चला सकते हैं तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए। लोगों को सरकार चुनने का मौका दीजिए जोकि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रख सके।

navy officer

Recommended Video

Ramdas Athawale ने की Maharashtra में राष्ट्रपति शासन की मांग, पूर्व नेवी अफसर मारपीट मामला|वनइंडिया

वहीं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामतास आठवले ने भी इस पूरी घटना के बाद उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर हमला बोला है। आठवले ने कहा कि मदन शर्मा जी पर इतना हमला हुआ, हत्या के प्रयास का केस लगना चाहिए था लेकिन सरकार इनकी है इसलिए पुलिस पर दबाव लाकर मुकदमा लगाया। नौसेना के अधिकारी पर इस तरह हमला करना अच्छी बात नहीं है, उन्हें पुलिस में जाना चाहिए था। लेकिन इस तरह गुंडागर्दी करना शिवसेना की आदत है। बता दें कि भाजपा और पूर्व नेवी अधिकारी की बेटी ने शनिवार को अतिरिक्‍त कमिशनर के आफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नेवी ऑफिसर पर हमला करने वाले शिवसैनिकों को सख्त सजा की मांग की।

महाराष्‍ट्र भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि शिवसैनिकों की ये हरकत पार्टी के विनाश का कारण बनेगी।उन्‍होंने कहा कि शिवसैनिकों ने पूर्व नेवी अधिकारी को मारने का दुस्‍सहास किया है उन्‍हें कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। भाजपा नेता रामकदम ने कहा कि शिवसेना के मन में कौन सा ऐसा डर है और कौन सा ऐसा भय है और कौन सी उनकी बौखलाहट है कि उनका हर कदम एक नई गलती को जन्‍म दे रहा है। राम कदम ने कहा उनकी हर एक नई गलती उनके विनाश के लिए कारण बन रही है। अभी भी शिवसेना के लिए वक्‍त है कि अपने आप को शिवनेता संभाल ले। इस प्रकार का दुस्‍साहस न करें।

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्रः कोरोना से लड़ने के लिए सीएम उद्धव ने लॉन्च किया 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' कैंपेनइसे भी पढ़ें- महाराष्ट्रः कोरोना से लड़ने के लिए सीएम उद्धव ने लॉन्च किया 'मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी' कैंपेन

Comments
English summary
Retired Navy officer who was attacked demands resignations of Uddhav Thackeray
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X