क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अस्‍पताल ने इलाज के लिए बनाया 25 लाख का बिल, कोरोना पॉजिटिव रिटायर्ड पुलिसकर्मी के परिवार ने सरकार से मांगी मदद

Google Oneindia News

मुंबई। देश में कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र है। महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में सबसे ज्‍यादा पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इस बीच मुंबई में एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने महाराष्‍ट्र के गृहमंत्री और पुलिस के आला अधिकारियों से वित्तिय मदद मांगी है ताकी वो अपना इलाज करा सके। डोंगरी पुलिस स्‍टेशन से बीते 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए 58 वर्षीय सहायक उप-निरीक्षक तुकाराम घुगे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तुकाराम के बेटे राहुल ने बताया कि उनका वो वेंटीलेटर पर हैं और अस्‍पताल द्वारा उनके इलाज में खर्च करीब 25 लाख रुपए तक बताया जा रहा है। राहुल का कहना है कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि सरकार उनकी मदद जरूर करेगी।

Recommended Video

Coronavirus इलाज पर GOVT की नई Guideline, Remdesivir की खुराक में किया बदलाव |वनइंडिया हिंदी

20 मार्च को दिखे थे दिखे थे तुकाराम में कोरोना के लक्षण

20 मार्च को दिखे थे दिखे थे तुकाराम में कोरोना के लक्षण

तुकाराम की पत्‍नी सुशीला ने मदद के लिए जो सरकार और पुलिस विभाग को जो पत्र लिखा है उसके मुताबिक तुकाराम को बीते 20 मार्च को सर्दी और बुखार हुआ। इस बीच उन्‍होंने अवकाश नहीं ली क्‍योंकि उसके रिटायर होने में सिर्फ 10 दिन बचे थे। वो इस बीच सेवा करना चाहते थे। उन्‍होंने एक स्‍थानीय डॉक्‍टर को दिखाया तो उसने तुकाराम को कोरोना टेस्‍ट कराने की सलाह दी। मई के शुरूआती सप्‍ताह में तुकाराम ने कोरोना जांच कराया और रिजल्‍ट पॉजिटिव आया। पत्र में सुशीला ने लिखा है कि उसी वक्‍त से हमें उन्‍हें अस्‍पताल में शिफ्ट करना पड़ा क्‍योंकि हम मुंबई सेंट्रल में BIT चॉल पुलिस कॉलोनी में रहते हैं, जहां पूरे परिवार के बीच एक ही शौचालय है।

घर में इकलौते कमाने वाले थे तुकाराम

घर में इकलौते कमाने वाले थे तुकाराम

सुशीला ने बताया कि जिस अस्‍पताल में तुकाराम को भर्ती कराया गया वहां बेड की कमी थी। इसके बाद उन्‍हें मई को वॉकहार्ट अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इसके बाद तुकाराम की हालत बिगड़ती गई और फिर उन्‍हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। सुशीला का कहना है कि उनके पति परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और उनके लिए वॉकहार्ट अस्पताल में इलाज की बड़ी लागत का भुगतान करना संभव नहीं है।

13 लाख का हुआ है इंतजाम, अभी भी अस्‍पताल का बिल है पेंडिंग

13 लाख का हुआ है इंतजाम, अभी भी अस्‍पताल का बिल है पेंडिंग

तुकाराम के बेटे राहुल ने बताया कि कुछ रिश्‍तेदारों और दोस्‍तों ने उनकी मदद की है। राहुल ने बताया कि अस्पताल को भुगतान करने के लिए 13.5 लाख रुपये की व्यवस्था की है लेकिन अस्पताल में बिल अभी भी लंबित हैं। सुशीला ने कहा कि अब हमने गृह विभाग और मुंबई पुलिस आयुक्त से अनुरोध किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे हमारी मदद करेंगे।

जल्‍द आ सकती है कोरोना की वैक्‍सीन लेकिन सबको नहीं पड़ेगी जरूरत, जानिए आप किस लिस्‍ट में हैंजल्‍द आ सकती है कोरोना की वैक्‍सीन लेकिन सबको नहीं पड़ेगी जरूरत, जानिए आप किस लिस्‍ट में हैं

Comments
English summary
Retired Mumbai cop runs up Rs 25 lakh bill for Coronavirus treatment, Family seek government’s help.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X