क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिटायर्ड जज ने जताई हत्या की आशंका, जस्टिस लोया के बारे में कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्लीः जस्टिस लोया की मौत की जांच के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया, कई लोगों ने इसे काला दिन बताया। वहीं, इस फैसले पर कई लोगों ने असहमति जताई। बॉम्बे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बीजी कोलसे पाटिल भी फैसले से नाखुश देखे। एक समारोह में रविवार को बोलते हुए रिटायर्ड जस्टिस बीजी कोलसे ने अपनी हत्या की आशंका बताकर सनसनी फैला दी। रिटायर्ड जज अलायंस फॉर जस्टिस एंड पीस द्वारा आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे।

रिटायर्ड जस्टिस बीजी कोलसे पाटिल ने जताई हत्या की आशंका

रिटायर्ड जस्टिस बीजी कोलसे पाटिल ने जताई हत्या की आशंका

समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं अन्याय के खिलाफ सच कहने से कभी डरूंगा नहीं। जब उनसे पूछा गया कि वो अपनी मौत की आशंका क्यों जता रहे हैं तो उनका कहना था कि जब जस्टिस लोया जिंदा थे तो दो वकील और एक जिला अदालत के जज उनसे मिलने आए थे। इनमें से जज और एक वकील की हत्या हो चुकी है।

रिटायर्ड जस्टिस बीजी कोलसे पाटिल ने खोले कई राज

रिटायर्ड जस्टिस बीजी कोलसे पाटिल ने खोले कई राज

बॉम्बे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बीजी कोलसे पाटिल ने कहा कि, 'कहा गया कि ट्रेन की बर्थ से गिरने से जिला जज की मौत हो गई, लेकिन वह हत्या थी। वहीं वकील को नागपुर में मार दिया गया। दूसरे वकील पर कंटेम्प्ट का केस चला, उन्हें जेल में मारने की योजना थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। लगातार हो रही हत्याओं के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण से मदद मांगी। केस में मैं सीधे हस्तेक्षेप कर रहा हूं और जिंदा बचा हूं, इसलिए मुझे मेरी हत्या की आशंका है।'

2014 में हुई थी जस्टिस लोया की हत्या

2014 में हुई थी जस्टिस लोया की हत्या

बता दें, जस्टिस लोया की दिसंबर 2014 को मौत हो गई थी, वो शोहराबुद्दी न शेख एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे। जस्टिस लोया की मौत पर उनकी बहन अनुराधा ने सवाल उठाया था। साथ ही स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी।

 तेज रफ्तार ने ले ली रेडियो में काम करने वाली महिला की जान, जानिए कैसे हुआ हादसा तेज रफ्तार ने ले ली रेडियो में काम करने वाली महिला की जान, जानिए कैसे हुआ हादसा

जस्टिस लोया की मौत पर बहन ने उठाए थे सवाल

जस्टिस लोया की मौत पर बहन ने उठाए थे सवाल

एक पत्रिका से इंटरव्यू देते हुए अनुराधा ने कहा कि उनके भाई की मौत पर उनके संदेह है। ये मामले पर कई नेताओं ने भी बयानबाजी की थी। हाल ही में स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर पीआईएल दाखिल की गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

- WhatsApp यूजर्स को मिलेगा ग्रुप वीडियो कॉलिंग के साथ कई और नए फीचर- WhatsApp यूजर्स को मिलेगा ग्रुप वीडियो कॉलिंग के साथ कई और नए फीचर

Comments
English summary
retired Justice Kolse Patil on judge loya death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X