क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिटायर्ड टीचर ने मंच पर गिनाईं मोदी सरकार की खामियां तो केंद्रीय मंत्री ने छीन ली माइक, कहा- ये क्‍या बेहूदगी है

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। असम के नगांव जिले में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रेल राज्‍य मंत्री राजेन गोहेन ने एक रिटायर्ड शिक्षक से बदजुबानी का डाली। दरअसल हुआ ये कि रिटायर्ड शिक्षक ने कार्यक्रम में अपने इलाके में सड़कों की खराब हालत का मुद्दा उठा दिया। बस क्‍या था, सार्वजनिक मंच पर खस्‍ता हाल सड़क का मुद्दा उठाने के चलते मंत्री जी ने मंच पर ही रिटायर्ड शिक्षक को बुरी तरह डांट दिया। केंद्रीय रेल राज्‍य मंत्री राजेन गोहेन ने शिक्षक से माइक छीन ली और डांटते हुए कहा 'ये क्‍या बेहूदगी है'। मंत्री ने टीचर पर सरकार को बदनाम करने के उद्देश्‍य से कार्यक्रम में आने का भी आरोप लगाया।

रिटायर्ड टीचर ने मंच पर गिनाईं मोदी सरकार की खामियां तो केंद्रीय मंत्री ने छीन ली माइक, कहा- ये क्‍या बेहूदगी है

आपको बता दें कि नौगाव में स्‍वच्‍छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में अधिकारियों के बोलने के बाद रिटायर्ड शिक्षक बोलने पहुंचे। रिटायर्ड शिक्षक ने सड़कों की खराब हालत का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'आप सड़कों की असली हालत देखने के लिए मेरे साथ आ सकते हैं, इसके बाद आप फैसला कर सकते हैं कि मैं सच बोल रहा हूं या नहीं।' इससे नाराज मंत्री ने शिक्षक को बीच में रोकते हुए कहा , 'आप इस तरह के मुद्दे क्यों उठा रहे हैं? आपको इससे क्या फायदा मिलेगा? आप किसी गलत मकसद से आए हैं।'

इसे भी पढ़ें- भाभी और देवर के बीच थे 'गंदे रिश्‍ते', पति को लगी भनक तो कत्‍ल कर कुंए में फेंकाइसे भी पढ़ें- भाभी और देवर के बीच थे 'गंदे रिश्‍ते', पति को लगी भनक तो कत्‍ल कर कुंए में फेंका

उन्होंने कहा, 'अगर आपको कोई शिकायत थी तो आपको व्यक्तिगत रूप से मुझसे संपर्क करना चाहिए था, न कि जनता के सामने। यह क्या बेहूदगी है।' मंत्री जी की यह करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो देख कर लोग खासा नाराज हो गए और मंत्री के घर के बाहर जमा हो गए। लोगों ने मांग की कि मंत्री शिक्षक से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। लेकिन इससे बेपरवाह गोहेन ने नगांव में संवाददाताओं से कहा , 'मुझे क्यों माफी मांगनी चाहिए?'

इसे भी पढ़ें- जिस्‍मफरोशी का धंधा करवाता था किन्‍नर, ग्राहकों से लेता था 2 हजार और कॉलगर्ल्‍स को देता था 1 हजारइसे भी पढ़ें- जिस्‍मफरोशी का धंधा करवाता था किन्‍नर, ग्राहकों से लेता था 2 हजार और कॉलगर्ल्‍स को देता था 1 हजार

Comments
English summary
A retired teacher in Assam had just started listing out his complaints about bad roads in his area when he was abruptly cut off by a union minister, at a Swachh Bharat Mission event in the state's Nagaon district.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X