क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BMC की हरकत पर भड़कीं कंगना, कहा- 'याद रख बाबर ये मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम'

Google Oneindia News

मुंबई।बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही जुबानी जंग ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया, आज बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ दिया है, बीएमएसी का कहना है कि कंगना ने अपने ऑफिस में अवैध निर्माण करवाया था, इस बारे में बीएमसी के सीनियर अधिकारी ने मीडिया से कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया तो हमें एक्शन लेना पड़ा, जहां बीएमएसी ने कंगना और उनके दफ्तर के बारे में ये बयान दिया है, वहीं दूसरी ओर बीएमएसी की इस हरकत पर कंगना का गुस्सा फूट पड़ा है।

Recommended Video

Kangana Ranaut का Bandra दफ्तर BMC ने तोड़ा, कार्रवाई पर आगबबूला हुईं कंगना | वनइंडिया हिंदी
'याद रख बाबर ये मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम'

'याद रख बाबर ये मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम'

अभिनेत्री ने Tweet किया है कि वो हार नहीं मानने वाली हैं, कोई चाहे कुछ भी कर ले, इसके साथ ही कंगना रनौत ने अपने ऑफिस की पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि 'मणिकर्णिका फिल्म्ज' में पहली फिल्म 'अयोध्या' की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।'

यह पढ़ें: कंगना के मुंबई दफ्तर में BMC ने चलाया बुलडोजर, हाईकोर्ट पहुंचीं अभिनेत्रीयह पढ़ें: कंगना के मुंबई दफ्तर में BMC ने चलाया बुलडोजर, हाईकोर्ट पहुंचीं अभिनेत्री

 'बॉलीवुड अब देखे, फासीवाद कैसा दिखता है'

'बॉलीवुड अब देखे, फासीवाद कैसा दिखता है'

इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके घर में कुछ भी अवैध निर्माण नहीं हुआ है। उन्‍होंने एक ट्वीट में कहा, 'सरकार ने 30 सितंबर तक डिमॉलिशन की कार्रवाई पर प्रतिबंध लगा रखा है। बॉलीवुड अब देखे, फासीवाद कैसा दिखता है।'

कंगना को गृह मंत्रालय की तरफ से 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा

कंगना को गृह मंत्रालय की तरफ से 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा

बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले में स्थित अपने घर से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं। मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) से उपजे विवाद के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत को गृह मंत्रालय की तरफ से 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

'इसलिए मेरी मुंबई पीओके हो गई है'

'इसलिए मेरी मुंबई पीओके हो गई है'

चंडीगढ़ में स्थित मोहाली एयरपोर्ट पर कमांडो से घिरीं कंगना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसमें देखा जा सकता है कि कंगना रनौत के चारों तरफ 11 कमांडो ने एक सुरक्षा घेरा बनाया हुआ है। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली भी हैं, कंगना 2.30 तक मुंबई पहुंचेंगी। कंगना रनौत के दफ्तर की पहली मंजिल पर 'अवैध निर्माण' को जेसीबी से तोड़ा है, कंगना ने कहा कि 'इसलिए मेरी मुंबई पीओके हो गई है।'

यह पढ़ें: 'सामना' ने कंगना रनौत को बताया-देशद्रोही, मेंटल और बेईमान, मोदी सरकार पर भी साधा निशानायह पढ़ें: 'सामना' ने कंगना रनौत को बताया-देशद्रोही, मेंटल और बेईमान, मोदी सरकार पर भी साधा निशाना

 याद रख बाबर ये मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम
Comments
English summary
Responding to BMC's move, Kangana compared her office to Ram Temple and said that Babar is demolishing it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X