क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या धीरे बोल कर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है? जानें क्या कहता है शोध

क्या धीरे बोल कर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है? जानें क्या कहता है शोध

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अब तक तमाम शोध किए जा चुके हैं। वहीं अब छुआछूत वाले इस संक्रमण से बचाव के लिए शोधकर्ताओं ने नया शोध किया है। उनका दावा है कि धीरे बोलने से हम कोरोना के संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

covid

ये शोध कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, डेविस के छह शोधकर्ताओं ने किया हैं। इन्‍होंने अपने अध्ययन में पाया है कि उच्च जोखिम वाले इनडोर स्थानों, जैसे अस्पतालों और रेस्तरां में हम धीमे बोलकर कोरोनोवायरस छूत के जोखिमों को कम करने में मदद कर सकते हैं। ऐसे स्‍थानों पर धीरे बोलकर बीमारी के प्रसार को कम किया जा सकता है। यानी कि ऐसे स्‍थानों पर धीमे बोलने से संक्रमण का प्रसार के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

covid

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, डेविस के छह शोधकर्ताओं ने लिखा है कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने पर लगाम लगाने के प्रयासों में, औसत आवाज में बात करने से 6 डेसीबल की कमी का एक कमरे के वेंटिलेशन को दोगुना करने के समान प्रभाव हो सकता है। वैज्ञानिकों ने बुधवार को इस अध्‍ययन पर आधारित एक पेपर पब्लिश किया। जिसके परिणाम सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया गया कि उच्च जोखिम वाले इनडोर वातावरण, जैसे अस्पताल के वेटिंग रूम या डाइनिंग सुविधाओं वाली जगहों में शांति कायम करने की व्‍यवस्‍था पर काम करना चाहिए।

covid

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर विपीन सिंह परमार ने बीते मंगलवार को जब कहा कि तेज बोलने से भी कोरोनावायरस का संक्रमण फैलता है और विधायकों को Covid-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए खास तौर पर विधानसभा सत्र के दौरान उन्हें तेज बोलने से बचना चाहिए। जिस पर सबने उनका मजाक बनाया था। विपिन सिंह परमान ने जब कहा SOP के मुताबिक, तेज बोलने से भी संक्रमण फैलता है। इसलिए हमें कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए धीरे बोलना चाहिए।" इसके बाद पूरी विधानसभा ठहाकों से गूंज गई थी। शोधकर्ताओं का ये शोध ये साबित कर चुका हैं तेज बोलने से कोरोना संक्रमण का फैलाव होने का खतरा बढ़ जाता है।

covid

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एरोसोल ट्रांसमिशन यानी की हवा के माध्‍यम से संक्रमण की संभावना को स्वीकार करने के लिए जुलाई में अपनी गाइडलाइन बदल दी, उन्‍होंने बताया कि गाना गाने के तेज अभ्यास के दौरान या रेस्तरां या फिटनेस क्लास में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। शोधकर्ता विलियम रिस्टेनपार्ट ने कहा जोर से बात करने पर लगभग 35 डेसिबल की वृद्धि हो जाती है कोरोना के कण उत्सर्जन दर को 50 गुना बढ़ा देता है। वहीं यह सामान्य बातचीत 10-डेसिबल रेंज से ऊपर है, जबकि रेस्तरां में शोर के दौरान ये लगभग 70 रहता है।"सभी इनडोर वातावरण एयरोसोल ट्रांसमिशन जोखिम के संदर्भ में समान नहीं हैं,"।

कबाब खाने के लिए महिला ने कर्फ्यू में 75 किलोमीटर का सफर तय किया, 1 लाख रुपए का भरना पड़ा जुर्मानाकबाब खाने के लिए महिला ने कर्फ्यू में 75 किलोमीटर का सफर तय किया, 1 लाख रुपए का भरना पड़ा जुर्माना

कंगना रनौत का करोड़ों का ऑफिस गिराने वाली BMC भरे मुआवजा, अठावले ने राज्यपाल से की मांगकंगना रनौत का करोड़ों का ऑफिस गिराने वाली BMC भरे मुआवजा, अठावले ने राज्यपाल से की मांग

Comments
English summary
Coronavirus: research, Speak softly and scatter fewer coronavirus particles
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X