क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Republic Day Parade: अमेरिकन नेवी सील की तरह नजर आएंगे CRPF कमांडो, पहली बार होगा युद्धक पोशाक का प्रदर्शन

Google Oneindia News

Republic Day Parade 2021: एक ओर जहां पाकिस्तान और चीन की सीमा पर भारतीय सेना दुश्मनों को सबक सिखाती है, तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 'अंदरुनी दुश्मन' यानी नक्सलियों से लोहा लेते हैं। केंद्र सरकार तीनों सेनाओं को हाईटेक उपकरण उपलब्ध करवाने के साथ ही सीआरपीएफ समेत अन्य सशस्त्र बलों को भी मजबूत कर रही है। इसका एक नजारा इस बार की गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा, जहां सीआरपीएफ के कमांडो अमेरिकन नेवी सील की तरह हाईटेक उपकरणों के साथ नजर आएंगे।

CRPF को मिला किंग ऑफ नाइट विजन

CRPF को मिला किंग ऑफ नाइट विजन

सूत्रों के मुताबिक इस बार गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ के कमांडो नए अवतार में नजर आएंगे, जहां उनके शरीर पर बुलेट प्रुफ जैकेट और ऑटोमैटिक राइफल होगी, साथ ही उनके हेलमेट में आपको नाइट विजन गॉगल्स (Night Vision Goggles) नजर आएंगे। इस चश्मे को किंग ऑफ नाइट विजन के नाम से भी जाना जाता है। CRPF के सूत्रों ने ये भी दावा किया कि यह पहली बार होगा जब भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल युद्धक गैजेट को प्रदर्शित करेगा।

क्यों खास है ये Night Vision?

क्यों खास है ये Night Vision?

मौजूदा वक्त में अमेरिकन नेवी सील दुनिया की सबसे खतरनाक कमांडो यूनिट मानी जाती है। 2 मई 2011 को नेवी सील ने पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर मोस्ट वांटेड आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। ये पूरा ऑपरेशन रात के अंधेरे में हुआ था। उस दौरान जिस नाइट विजन उपकरण का इस्तेमाल नेवी सील्स ने किया था, वो अब सीआरपीएफ के पास भी है। फोर आई (Four Eye) नाइट विजन की वजह से ये 120 डिग्री तक का सटीक विजन उपलब्ध करवाते हैं। साथ ही ये बेहद हल्के होते हैं, जिस वजह से इन्हें आसानी से हेलमेट के ऊपर पहना जा सकता है।

बिना नाइट विजन मुश्किल था ऑपरेशन

बिना नाइट विजन मुश्किल था ऑपरेशन

पूर्व यूएस SEAL चीफ वॉरफेयर ऑपरेटर मैट बिसोनेट ने "No Easy Day" नाम से एक किताब लिखी थी, जिसमें ओसामा ऑपरेशन के बारे में कई बातें बताई गईं। बिसोनेट के मुताबिक मिशन के दौरान सभी अमेरिकी सैनिकों को 65 हजार डॉलर वाले फोर ट्यूब नाइट विजन गॉगल्स उपलब्ध करवाए गए थे। जब वो ओसामा के घर पहुंचे तो वहां पर एकदम घना अंधेरा था और विजिबिलिटी ना के बराबर थी। ऐसे में इन गॉगल्स की वजह से ओसामा को खोजने में काफी ज्यादा आसानी हुई।

नक्सलियों के खिलाफ CRPF की कोबरा फोर्स में अब शामिल की जाएंगी महिला योद्धानक्सलियों के खिलाफ CRPF की कोबरा फोर्स में अब शामिल की जाएंगी महिला योद्धा

Comments
English summary
Republic Day Parade- crpf commando with Night Vision Goggles used by us navy SEALs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X