क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Republic Day 2018: जानिए ASEAN के उन 10 नेताओं को जो इस बार 26 जनवरी को हैं हमारे मुख्य अतिथि

Google Oneindia News

Recommended Video

Republic Day पर ASEAN Countries के ये 10 Head होंगे Chief Guest | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। 26 जनवरी का पर्व केवल एक त्योहार नहीं बल्कि देश का अभिमान है। यूं तो भारत के लिए 26 जनवरी हमेशा ही खास होती है लेकिन इस बार ये पर्व काफी अलग है क्योंकि इस बार गणतंत्र दिवस पर 10 देशों के प्रतिनिधि हमारे चीफ गेस्ट हैं, अभी तक केवल एक या दो ही राष्ट्राध्यक्षों को गणतंत्र दिवस के लिए बुलाया जाता था लेकिन ऐसा पहली बार है जब एक साथ 10 देशों के महानुभावों को गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिन 10 देशों के नेता आज हमारे चीफ गेस्ट हैं, वो देश हैं ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम।

आइए इन 10 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बारे में जानते हैं विस्तार से....

थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रायुत चान

थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रायुत चान

भारत के 69वें गणतंत्रदिवस पर थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रायुत चीफ गेस्ट बनकर आ रहे हैं। इससे पहले इस देश के पूर्व प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनवात्रा भारत के गणतंत्र दिवस में शामिल हो चुके हैं।

म्यांमार की सर्वोच्च नेता आंग सान सू

म्यांमार की सर्वोच्च नेता आंग सान सू

म्यांमार की सर्वोच्च नेता और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आंग सान सू भी 26 जनवरी की मुख्य अतिथियों में शामिल हैं। आंग सान सू बर्मा के राष्ट्रपिता आंग सान की पुत्री हैं जिनकी 1947 में राजनीतिक हत्या कर दी गयी थी। सू की ने बर्मा में लोकतन्त्र की स्थापना के लिए लम्बा संघर्ष किया।

ब्रुनेई के सुल्तान हसनअल बोल्किया

ब्रुनेई के सुल्तान हसनअल बोल्किया

26 जनवरी परर ब्रुनेई के सुल्तान हसनअल बोल्किया भी हमारे अतिथि हैं, हसनाल बोलकिया की गिनती दुनिया के अमीर व्‍यक्तियों में होती है। 71 वर्षीय सुल्‍तान दुनिया में सर्वाधिक समय तक शासन में रहने वाले राजशाही का हिस्‍सा हैं।

कंबोडिया के पीएम हुन सेन

कंबोडिया के पीएम हुन सेन

कंबोडिया के पीएम हुन सेन भी 26 जनवरी पर मुख्य अतिथि हैं, बेबाक बयानों के लिए मशहूर हुन सेन 1985 से ही देश के प्रधानमंत्री हैं। वो अपने कड़े फैसले के लिए भी दुनिया भर में जाने जाते हैं।

इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति जोको विडोडो

इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति जोको विडोडो

इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति जोको विडोडो भी हमारे अतिथि हैं, राष्‍ट्रपति बनने से पहले वह जकार्ता के मेयर थे। यह भारत का उनका दूसरा दौरा है।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग को निमंत्रण मिला है, वो बिजनेस में नए प्रयोग और नवीन प्रौद्योगिकियों के लिए जाने जाते हैं।

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक को भी 26 जनवरी को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे, उम्मीद जताई जा रही है कि रजाक के आने से मलेशिया और भारत के संबंध अच्छे होंगे।

वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयान फुक

वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयान फुक

वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयान फुक 26 जनवरी को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ वियतनाम के महासचिव हैं और देश में सबसे सशक्‍त शख्सियत हैं। उन्‍होंने प्रधानमंत्री के तौर पर साल 2016 में पद संभाला था।

लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्‍गलॉन सिसौलिथ

लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्‍गलॉन सिसौलिथ

लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्‍गलॉन सिसौलिथ ने फरवरी 2016 में पद संभाला। इससे पहले उन्‍होंने उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के तौर पर सेवा दी।पहली बार लाओस के किसी प्रधानमंत्री को गणतंत्र दिवस में आने का न्यौता भेजा गया

फिलीपींस के राष्ट्रपति ड्रिगो दुतेर्ते

फिलीपींस के राष्ट्रपति ड्रिगो दुतेर्ते

फिलीपींस के राष्ट्रपति ड्रिगो दुतेर्ते को निमंत्रण दिया गया है, वह भारत के गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने वाले पहले फिलीपींस के नेता हैं।

Read Also: Republic Day 2018: परेड का मुख्य आकर्षण होती है BSF के ऊंटों की टुकड़ीRead Also: Republic Day 2018: परेड का मुख्य आकर्षण होती है BSF के ऊंटों की टुकड़ी

Comments
English summary
Leaders from the 10 ASEAN nations, Thailand, Vietnam, Indonesia, Malaysia, the Philippines, Singapore, Myanmar, Cambodia, Laos and Brunei -- will be the chief guests at Republic Day 2018.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X