क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पत्रकार ने मनोज तिवारी से पूछा- ट्वीट संभाल कर रखा है, डिलीट कर दूं? BJP नेता ने दिया मजेदार जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ल विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। दिल्ली की जनता ने एक बार फिर से केजरीवाल सरकार को चुना है। इसी बीच दिल्ली के बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी ने मीडिया के समने आपनी हार स्वीकार की और मुख्यमंत्री केजरीवाल को जीत की बधाई दी। मीडियाकर्मियों में से एक ने मनोज तिवारी से पूछा, आपका ट्वीट संभाल कर रखा है मैंने उसे डिलीट कर दूं? इस सवाल का उन्होंने बड़ा मजेदार जवाब दिया जिसे सुन सब मुस्कुराने लगे।

ट्वीट मे किया था 48 सीटें जीनते का दावा

ट्वीट मे किया था 48 सीटें जीनते का दावा

8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने के बाद शाम 6 बजे से ही एग्जिट पोल आने शुरू हो गए थे। एग्जिट पोल में भी केजरीवाल सरकार को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा था, उस दौरान दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मतगणना वाले दिन भाजपा 48 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। एग्जिट पोल को देखते हुए मनोज तिवारी का यह दावा विपक्ष के लिए हंसी का पात्र बन गया था। ट्वीट में उन्होंने यह भी लिखा था कि 'मेरा यह ट्वीट संभाल कर रखना।'

मनोज तिवारी से पूछा ट्वीट डिलीट कर दूं?

मनोज तिवारी के इस दावे के बाद मतगणना वाले दिन हर किसी की निगाह में बीजेपी का प्रदर्शन था। नतीजे आने तक बीजेपी सिर्फ 7 सीटों पर ही विजय प्राप्त कर सकी, जबकि 'आप' को 63 सीटें मिलने की उम्मीद है। मीडिया के सामने हार की जिम्मेदारी लेने के बाद मनोज तिवारी के अपना उस ट्वीट से जुड़े सवाल का भी सामना करना पड़ा। एक मीडियाकर्मी ने उनसे पूछा कि आपका ट्वीट संभाल कर रखा है मैंने उसे डिलीट कर दूं?

मनोज तिवारी ने दिया ये जवाब

मनोज तिवारी ने दिया ये जवाब

इस पर मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं प्रदेश का अध्यक्ष हूं और हमारा भी सर्वे होता है, प्रदेश अध्यक्ष को ये नहीं बोलना चाहिए कि जी हम हार गए हैं। कोई ऐसा तो नहीं बोलेगा।' उन्होंने आगे कहा, और जब तक रिजल्ट ना आ जाए, एग्जिट पोल ना आ जाए किसी को ऐसा कहना भी नहीं चाहिए। उन्होंने इशारों में ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसके साढ़े चार प्रतिशत आया उसे भी ऐसा नहीं बोलना चाहिए। लेकिन हां मेरा अनुमान गलत सिद्ध हुआ, मैंने जो सोचा उसे सोचने का एक आधार था वो हमारी सोच नहीं पूरी हुई।

'हम नफरत की राजनीति नहीं करते'

मनोज तिवारी ने कहा, 'हम नफरत की राजनीति नहीं करते हैं, हम 'सबका साथ सबका विकास' की राजनीति करते हैं। चुनावों के दौरान बहुत सी बातें होती हैं, लेकिन हम कभी नहीं चाहते थे कि सड़कों को 60 दिनों तक अवरुद्ध (रोका) किया जाए। हमने इसका पहले भी विरोध किया था और आज भी उसका विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव नतीजों के बाद शाहीन बाग में साइलेंट प्रोटेस्ट, कहा- हम किसी पार्टी के समर्थक नहीं

Comments
English summary
reporter asked he should delete the screenshots of the tweets posted by Manoj Tiwari
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X